RBI का बड़ा तोहफा, रेपो रेट में की 0.50% की कटौती, घटेगी आपके लोन की EMI
RBI ने बड़ी राहत दी है. RBI ने लगातार तीसरी बार Repo Rate में कटौती करते हुए इसे 50 बेसिस पॉइंट घटा दिया है. जिससे Repo Rate 6% से घटकर 5.50% पर आ गया है. ये फैसला बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत देगा, क्योंकि उनकी EMI अब और भी कम हो जाएगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की MPC की बैठक के नतीजे आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने एक बार फिर निवेशकों को बड़ी राहत दी है. RBI ने लगातार तीसरी बार Repo Rate में कटौती की है. खास बात ये है कि बैंक ने Repo Rate में 50 बेसिस पॉइंट घटा दिया है. इस कटौती के बाद अब Repo Rate 6% से घटकर 5.50% पर आ गया है. बता दें कि इससे पिछली दो MPC बैठकों में भी ब्याज दरें 25-25 बेसिस पॉइंट घटाई गई थीं. RBI का ये फैसला बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया क्योंकि उनकी EMI अब और भी कम हो जाएगी. दरअसल Repo Rate के बढ़ने से EMI बढ़ता है और घटने से EMI घटता है.
मंहगाई से भी मिलेगी राहत
Repo Rate में बंपर कटौती 0.50% की कटौती के बारे में जानकारी शेयर करते हुए RBI गनर्वर संजय मल्होत्रा ने बताया कि बैठक में SDF रेट 5.75% से घटाकर 5.25% किया गया है, जबकि MSF रेट को भी 6.25% से घटाकर 5.75% कर दिया गया है. उन्होंने ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बरकरार रहने की बात कहते हुए FY26 महंगाई अनुमान भी जाहिर किया और ये 3.7% रखा गया है. इससे पहले ये 4 फीसदी जताया गया था. इसके साथ ही RBI Governor ने बताया कि बैठक में कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को भी 4 फीसदी से 100 बेसिस पॉइंट घटाकर 3 फीसदी करने का फैसला किया गया है.
इकोनॉमिक ग्रोथ को मिलेगा सपोर्ट
रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने Repo Rateकट का ऐलान करते हुए इस कदम को इकोनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट करने वाला बताया. उन्होंने आगे कहा कि भारत लगातार निवेश के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार बढ़ रहा है और ये फिलहाल 691.5 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है. इसके अलावा उन्होंने एक और अहम जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आर्थिक हालात को देखते हुए RBI ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी स्ट्रेटजी का रुख Accommodative से बदलकर अब Neutral कर दिया है. यानी अब रिजर्व बैंक Repo Rateघटाने या बढ़ाने को लेकर कोई अक्रामक फैसला नहीं लेगा.
Repo Rate कट ने लगाई हैट्रिक
MPC की बैठक बीते 4 जून को शुरू हुई थी और आज 6 जून को इसके नतीजों का ऐलान किया गया. ताजा Repo Rate कट से पहले भी इसमें इस साल की बीती दो बैठकों में राहत दी गई थी. इससे पहले फरवरी में हुई बैठक में Repo Rate 0.25% घटाया गया था, जिसके बाद ये 6.50% से कम होकर 6.25% पर आ गया था. तो इसके बाद अप्रैल में हुई FY26 की पहली MPC बैठक में एक बार फिर 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 6% कर दिया गया था और अब रिजर्व बैंक ने Repo Rate Cut की हैट्रिक लगाकर लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है.
50 लाख के लोन पर कितनी घटेगी EMI
मान लीजिए आपने किसी बैंक से 50 लाख का होम लोन 30 सालों के लिए लिया है और इसके बदले आप 9% का ब्याज दे रहे हैं तो आपकी मंथली EMI 40,231 रुपये होगी. वहीं RBI के Repo Rate में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद यह EMI घटकर 38,446 रुपये हो जाएगी. यानी मंथली EMI में 2000 रुपये की कटौती होगी.
बता दें कि RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के रेपो रेट पर फैसले से पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में IT और PSU बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.23 बजे, सेंसेक्स 82.43 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,359.61 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 7.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,743.20 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक 4.85 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,765.70 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 146.25 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,449.25 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.50 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,498.10 पर था.