भारत में बना अब तक का सबसे एडवांस और शक्तिशाली D9 रेल इंजन, खरीदने के लिए लाइन में लगे अफ्रीकी-यूरोपियन देश
पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालते ही भारतीय रेलवे का कायाकल्प ही कर दिया है. अब तक विदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला भारत अब खुद का सबसे एडवांस और शक्तिशाली रेल इंजन बना रहा है, जिसका कि अफ्रीकी और यूरोपीय देशों में निर्यात भी किया जाएगा. पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि वो जिस चीज का शिलान्यास करते हैं वो उसका उद्घाटन भी करते हैं.

26 मई 2014, जिस दिन देश ने मोदी पर भरोसा जताया, उसी दिन से भारत ने तकनीक की दुनिया में एक नया इतिहास रचना शुरू कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार देश की कमान संभालने की शपथ ली, उसी ऐतिहासिक दिन यानी की 26 मई को गुजरात के दाहोद में दुनिया का सबसे आधुनिक और शक्तिशाली रेल इंजन D9 बना, मोदी के नेतृत्व में भारत ने केवल राजनीतिक स्थिरता ही नहीं, बल्कि तकनीकी प्रगति और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों को भी छुआ है. दाहोद, जिसे कभी इतिहास में औरंगज़ेब के नाम से जाना गया, आज मोदी युग में ‘D9’ की ताक़त और तकनीकी क्रांति के लिए पहचाना जा रहा है.
'मोदी ने जिसका शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी किया'Dahod is a tribal dominated area in Gujarat. For decades, this part was ignored. The BJP Government in Gujarat and the Centre have worked to ensure the fruits of development reach the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2025
As a part of such efforts, a Loco Manufacturing Shop at the Rolling Stock Workshop in… pic.twitter.com/pEt6hnRCzr
Some more pictures from the Rolling Stock Workshop in Dahod pic.twitter.com/HiOhxMhBfW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2025