AAP के वादों का तोड़ निकाल BJP दिल्लीवासियों के लिए कर सकती है बड़ा ऐलान
भारतीय जनता पार्टी भी अपनी अपनी स्कीम लेकर जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिश में लग गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कसते हुए दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा एलान कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद सभी राजनीतिक दल दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए तमाम योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। एक तरफ सत्ता में पुनः वापसी के लिए आम आदमी पार्टी के तरफ से लगातार वादों की बौछार की जा रही है तो वहीं इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी भी अपनी अपनी स्कीम लेकर जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिश में लग गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कसते हुए दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा एलान कर दिया है।
बीजेपी कर सकती है बड़ा एलान
विधानसभा चुनाव का रण जितने के लिए अब आप की राह पर बीजेपी भी चलने की तैयारी में है। इसके लिए अब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों को भी 500 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा सकता है। भाजपा दिल्ली में लाडली बहना योजना की तरह ही महिलाओं के लिए विशेष योजना की घोषणा कर सकती है। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है। वहीं, भाजपा पाइपलाइन से फ्री साफ पानी देने का वादा भी कर सकती है।
आप ने भी किए है कई वादे
बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है। आप पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों-ग्रंथियों तक को साधने के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी की घोषणा में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना से लेकर महिलाओं को 2100 रुपये से लेकर, ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये की सैलरी देना का वादा शामिल है।
वहीं, कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस ने भी दिल्ली में महिलाओं के लिए 'प्यारी दीदी योजना' का वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो इस योजना को कैबिनेट की पहली बैठक में ही लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने दिल्ली में 'जीवन रक्षा योजना' का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का बीमा कवर है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को मतदान की तारीख का ऐलान किया गया था। जिसके मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अगले महीने 5 फरवरी को होगी जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। तब जाकर यह साफ होगा की जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ वादों की बौछार करने वाले राजनीतिक दलों में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है।