Advertisement

CM योगी ने बता दिया महाकुंभ के आयोजन से सरकार कैसे होगी मालामाल

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर ऊबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने बुधवार कहा है कि, इस धार्मिक आयोजन महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसके चलते प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की उम्मीद है।
CM योगी ने बता दिया महाकुंभ के आयोजन से सरकार कैसे होगी मालामाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए अब गिनती के दिन बचे है। इसको लेकर शासन से प्रशासन स्तर भी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इस महा आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की मॉनिटरिंग में विशेष इंतज़ाम किए गए है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में साधु-संत प्रयागराज पहुंचना शुरू कर दिए है। 


महाकुंभ की तैयारियों को लेकर ऊबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने बुधवार कहा है कि, इस धार्मिक आयोजन महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसके चलते प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की उम्मीद है। एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत आज अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व कर रहा है।  उन्होंने कहा, 'महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का परिचायक है. यह आयोजन देश और दुनिया के लोगों को अपनी प्राचीन परंपराओं पर गर्व करने और अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझने का अवसर प्रदान करता है.' सीएम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को प्रोत्साहित करना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन भी प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें संतों के सानिध्य में इस आयोजन को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आगे कहा कि इस बार का महाकुंभ दिव्य होगा, भव्य होगा और अपनी आस्था व आधुनिकता के एक नए समागम के रूप में वैश्विक पटल पर अपनी नई छाप छोड़ेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिजिटल टूरिस्ट मैप, कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े सुरक्षा तंत्र और स्मार्टफोन के माध्यम से शौचालयों की स्वच्छता का आकलन करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 2024 में काशी में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए, वहीं अयोध्या में जनवरी 2024 से सितंबर तक श्रद्धालुओं की संख्या 13 करोड़ 55 लाख से अधिक रही है। महाकुंभ के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। 


वही विपक्ष की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव द्वारा बार-बार महाकुंभ की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह लगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि "ये वे लोग हैं जो अपनी विरासत को भारत की विरासत के साथ जोड़ने की जगह विदेशी आक्रांताओं की विरासत के साथ जुड़ने पर गौरव की अनुभूति करते हैं और उसी का अनुसरण भी करते हैं।"
Advertisement

Related articles

Advertisement