मौनी अमावस्या पर कीजिए ये चार उपाय, चमक उठेगी आपकी क़िस्मत
एक ऐसी अमावस्या जिसमें व्रत रखने से आपके मन , वाणी , और आत्मा की शुद्धि होती है और कहते है कि इस दिन माँ गंगा में स्नान करने से सभी दुख दूर होते है, मिटते है सभी कष्ट और चमकती है सोई हुई क़िस्मत । इस बार मौनी अमावस्या और महाकुंभ का शाही स्नान एक ही तिथी पर यानि 29 जनवरी को पड़ रही है जबकि मौनी अमावस्या का मुहूर्त 28 जनवरी को शाम 7:35 से शुरु होकर 29 जनवरी शाम 6:05 तक रहेगी।इस शुभ मुहूर्त पर लोगों का गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है , ऐसे में अगर आप मौनी अमावस्या के दिन चार चीजों का दान करते है तो ये आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगा । कौन सी है वो चार चीजें जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। कौन सी 4 वस्तुएं दान करने से मिलता है खुशियों को खजाना ?
कौन सी 4 वस्तुएं दान करने से मिलता है खुशियों को खजाना
1- चावल
ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन यदि आप किसी गरीब या किसी जरूरत मंद व्यक्ति को चावल दान करते है तो ये आपके लिए बहुत ही फ़ायदे मंद साबित होगा । आपने देखा होगा कि हर पूजा पाठ वाले कार्य में चावल का इस्तेमाल किया जाता है या तो अक्षत के रुप में या तो चढ़ावे के रुप में । क्योंकि ज्योतिषों के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन चावल का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है, शुक्र से संबंधित जितने भी दोष होते हैं वो चावल का दान करने से दूर होते हैं, शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से कुंडली से मंगल दोष मिट जाता है , मौनी अमावस्या के दिन गाय को चावल की खीर खिलाने से भी परेशानियां दूर होती हैं और लाल चावलों को पोटली में बांधकर तिजोरी में रखने से धन की कमी से निजात मिलती है ।
2- सफ़ेद तिल
ऐसा माना जाता है के अगर आप भोले नाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो मौनी अमावस्या में शिवलिंग पर कच्चे दूध में सफेद तिल मिलाकर चढ़ाएं इससे शिव को प्रसन्न किया जा सकता है और इस कारण से शिव जी की कृपा आप पर बनी रहेगी, कहते हैं अगर इस दिन सफेद तिल कुत्ते को रोटी में मिलाकर खिलाए जायें तो सोई हुई क़िस्मत के ताले भी खुल जाते हैं और इसके साथ ही अगर आप पितृ दोष से काफ़ी परेशान हैं तो ये काम जरूर करें क्योंकि तिल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितरों का भोजन माना जाता है और मौनी अमावस्या के दिन आप किसी व्यक्ति को सफ़ेद या काले तिल दान करते है तो पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उनकी आत्मा को शांति मिलती है
3- आँवला
शास्त्रों में भी आंवले को बहुत ही शुभ माना गया है , इसे माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है कहते है घर में आँवले के पेड़ को लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है जिनके घर में भी ये पेड़ लगा होता है उनके घर और जीवन में नकारात्मक ऊर्जा वास नहीं करती है । ऐसे में यदि आप मौनी अमावस्या के दिन मन्दिर में आँवला दान करते है तो भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और जीवन में सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे , इस दिन आंवले का पौधा दान करना भी फ़ायदेमंद होता है ये जीवन में ख़ुशियां और शांति लेकर आता है क्योंकि स्कंद पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी के आंसुओं से आंवले की उत्पत्ति हुई थी। और इसी कारण से ये आंवला भगवानों को बहुत प्रिय होता है , मौनी अमावस्या रे दिन आँवले का दान अवश्य करें ।
4- सरसों का तेल
कहते है जीवन में अपने कर्मों को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि सभी कर्मों का हिसाब यहीं होता है और अगर आप मौनी अमावस्या के दिन भगवान शनि को सरसों का तेल चढ़ाते हैं तो आपको सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी , कुंडली के शनि दोष भी दूर होते है ,और अगर आप किसी गरीब व्यक्ति को तेल दान करते है तो उनकी दुआओं से भी भाग्य चमकता है और ख़ुशियों से जीवन भर जाता है
तो इस बार 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या पर ये सरसों का तेल, आंवला, सफेद तिल और चावल दान करना ना भूलें क्योंकि इन चार चीजें के दान से आपके जीवन में ख़ुशहाली तो आएगी ही साथ ही आपका भाग्योदय भी होगा । आप अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए किन चीजों का दान करते है