लखनऊ बैंक चोरी मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि 21 दिसंबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका और तेज गति से भागने लगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चिनहट इलाके में बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों से हुई। गोली लगने से बदमाश अरविन्द कुमार घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार गोली बदमाश के पैर में लगी है। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह अभी उपचाराधीन है। बदमाश अरविन्द बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है।
वहीं, मौके से दो बदमाश फरार हो गए। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने एक सफेद रंग की कार बिना नंबर की बरामद की है।
रविवार को हुई थी इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी
बता दें कि चिनहट के मटियारी चौराहे पर रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी हुई थी।
इससे पहले, 21 दिसंबर को नोएडा के थाना फेस-2 में पुलिस और एक बदमाश के बीच 21 दिसंबर की सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान ब्लिंकिट ऐप का सामान डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के रूप में हुई थी। यह बदमाश दिन में डिलीवरी बॉय बन कर सामान की डिलीवरी करता था और रात में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि 21 दिसंबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका और तेज गति से भागने लगा।
पुलिस ने जब बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया तो बाइक सवार सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाली रोड की तरफ भागने लगा। उसके बाद आगे चलकर गंदे नाले की सर्विस रोड पर दोनो तरफ से अपने आप को घिरता देख वह बाइक छोड़कर भागा और उसने पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया तो पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया।
Input: IANS