Advertisement

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की बड़ी चाल, भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरु 'आप' में शामिल

पहले केजरीवाल ने मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए महत्वपूर्ण एलान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंध लगाते हुए उसके कई सदस्यों को आप में शामिल कराया है।
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की बड़ी चाल, भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरु 'आप' में शामिल
देश के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख़ के एलान के बाद सियासी सरगर्मी और बढ़ गई है। इस चुनाव में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी की ज़मीनी पकड़ को और मज़बूत करने के लिए हिंदुत्व के एजेंडे को भी नहीं छोड़ना चाहते है। इसलिए उन्होंने पहले केजरीवाल ने मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए महत्वपूर्ण एलान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंध लगाते हुए उसके कई सदस्यों को आप में शामिल कराया है। ये सभी आम आदमी पार्टी की "पुजारी ग्रंथी योजना" से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं और इन्होंने केजरीवाल को आशीर्वाद देते हुए पार्टी का समर्थन करने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी ने भी ऐलान किया है कि वो आज अपनी सनातन सेवा समिति भी लॉन्च करेगी। 



पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कई धर्मगुरुओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई और भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर "आप" ने ऐलान किया है कि वो आज सनातन सेवा समिति की शुरुआत करेगी। बुधवार को भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा से सदस्यों ने केजरीवाल की उपस्थिति में "आप" को जॉइन किया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संत समाज व विद्वान जनों ने अरविंद केजरीवाल समेत सभी नेताओं को आशीर्वाद दिया।इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली क्रांति की शुरुआत करने के लिए परमात्मा ने हमें चुना, इसके लिए हम ऊपर वाले का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि "रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई।" मैंने जो भी घोषणा की है वो मैं पूरी करूंगा। जो लोग सनातन धर्म और परमात्मा की सेवा में हर समय जुटे रहते हैं, उनका सम्मान और सत्कार करने का सौभाग्य हमें और आम आदमी पार्टी को मिला है। हमने संतों और पुजारियों को हर महीने 18,000 सम्मान राशि देने का ऐलान किया है और हम इसे पूरा करेंगे।



इस मौके पर आचार्य श्री मधुर दास ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज से आम आदमी पार्टी ने सनातन सेवा समिति की शुरुआत की है। समिति को हम लोग देखेंगे और उस पर विचार करेंगे। सनातन के कई अंग है। केजरीवाल ने कहा है कि आप हमारा मार्गदर्शन करें। आप हमें बताएं कि क्या करना है और कैसे करना है। उन्होंने कहा कि संत का कोई निजी कारण नहीं होता है। संत सिर्फ सनातन का कार्य करता है। हम इससे पहले जिसके साथ जुड़े थे, वहां पर तीन वर्षों से केवल बातें हो रही थी। इस मौके पर जगद्गुरु स्वामी अवधेश प्रपन्ना महाराज ने भी आईएएनएस से कहा कि यह सनातन है, ये हमारा भारत देश है, जो श्रद्धा और विश्वास का देश है। अरविंद केजरीवाल ने सनातन के साथ चलने का वादा किया है। सनातन के साथ चलेंगे तो हमारा सनातन जागृत हो रहा है। हम सब उसके साथ है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगे कि देर से याद आई तो समय-समय का फेर है। जब समय आया तब सीता हरण हुआ, समय जब आया रावण वध हुआ, समय से पहले कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पुजारी ग्रंथी योजना से सब पुजारियों के लिए काम कर रहे हैं। कोई नाराज नहीं है।


बताते चले कि चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी विधानसभा सीट पर 5 फ़रवरी को चुनाव करवाए जाने का एलान किया है, वही वोटों की गिनती 8 फ़रवरी को होगी, तब जाकर यह साफ़ होगा की तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है और दिली की गद्दी पर कौन विराजमान होगा। 
Advertisement

Related articles

Advertisement