थूक जिहाद करता पकड़ा गया मुसलमान युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
यूपी के मेरठ से एक बार फिर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक मुसलमान थूक जिहाद करता नजर आ रहा है। शादी समारोह में ये घिनौना काम करते ये मुसलमान पकड़ा गया। देखिए पूरी खबर।
तमाम कड़े कदम और कठोर कार्रवाई के बाद भी थूक जिहादियों का नस्ल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये जिहादी कट्टरपंथी अपरने हरकतों से बाज नहीं आ रहे। न जाने क्या सोच रखते है, क्या विचार है इनके। अब एक और नया वीडियो यूपी से वायरल हो रहा है। मेरठ का ये वीडियो है जिसे देख कर आप किसी शादी में जाने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। और अगर आपके घर में शादी है तो आपको ये वीडियो विचलित कर सकती है।
शादी के घर का एक वीडियो वायरल । रोटियों पर थूकता दिखा मुस्लिम युवक ।
जी, ये है वो वीडियो जिसके बारे में हम बातचीत कर रहें है। मेरठ का है ये वीडियो जहां शादी समारोह में रोटियां पकाने पहुंचा कट्टरपंथी साहिल ये धिनौना काम करता पकड़ा गया। पहले देखिए कि इस वीडियो को। 35 सेकेंड के इस वीडियो में आपको ये जिहादी हर एक रोटी पर थूकता नजर आएगा। एक-एक रोटी को गंदा कर न जाने इसे क्या ही कीक मिल रही है। इस बात से बेखबर की इसका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है, ये कट्टरपंथी रोटियों पर लगातार थूकता जा रहा है।
वीडियो रिकॉर्ड हुआ, इसके बाद जब इससे पुछा गया कि इसने ये किया है तो बिना किसी शर्म के अपनी धिनौने काम को ये कबुलता नजर आया। खबर है कि इसे पकड़ने के बाद गांववालो ने इससे उठक-बैठक कराया। इसके कबुलनामे का ये वीडियो देखिए।
इस युवक ने तो मान ली की इससे गलती हुई। इसके बाद इसे ग्रामीणों ने छोड़ भी दिया। लेकिन इधर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और योगी की पुलिस ने इसपर संज्ञान ले लिया। मेरठ पुलिस ने इसपर संज्ञान ले लिया और मुकदमा दर्ज कर इस जिहादी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए मेरठ ग्रामीण एसपी ने कहा कि
ये पहली बार तो है नहीं जब कोई ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो। ऐसे वीडियोज की इंटरनेट पर भरमार है। कभी जूस में, कभी रोटी में, कभी सब्जी में तो कभी चाय में थूक जिहाद। यूपी से लेकर उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं आम हो गई है। इसपर महीने भर पहले ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कट्टरपंथी जिहादियों पर तगड़ा एक्शन लेने का निर्देश दे दिया था।
खैर जिस तरह से यूपी में इस जिहादी पर योगी की पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है। उसपर आपका क्या कहना है। कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ये भी बताईयेगा कि ऐसे जिहादी सो च वाले लोगों का इलाज कैसे करना चाहिए।