Advertisement

RAW के ख़ौफ़ में पाकिस्तान, ढूंढकर मारे जा रहे आतंकी !

क्या RAW के ख़ौफ़ के साये में जीने को मजबूर हो रहा है पाकिस्तान ? आख़िर क्या वजह है कि पाकिस्तान भारत के सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर हुआ है ?
RAW के ख़ौफ़ में पाकिस्तान, ढूंढकर मारे जा रहे आतंकी !
अभी कुछ वक़्त पहले ही एक ख़बर आई जिसने भारत की टेंशन को बढ़ा दिया था। ख़बर थी कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI भारत की जेलों में अपने संदेशवाहकों को भेज रही है। ये संदेशवाहक किसी भी रूप में हो सकते हैं, यहां तक की महिलाएं और बच्चे भी। जानबूझकर ये जासूस पहले तो Border पार करते हैं, फिर ख़ुद इंतज़ार करते हैं कि BSF इन्हें गिरफ्तार कर ले। फिर जेल में पहले से बंद आतंकियों को ये ISI का संदेश पहुंचाते हैं।

इस विस्फोटक ख़बर के आते ही पूरे देश में हड़कंप मच गया है, एक बार फिर ये भी साबित हो गया है कि कंगाल देश पाकिस्तान को अब किसी चीज से लेना देना नहीं रह गया है। आवाम सड़कों पर आ जाये, रोज़गार ख़त्म हो जाये, आटा दाल के रेट समेत महंगाई चर्म पर पहुंच जाये, उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, वो सिर्फ़ आतंकवाद का सहारा लेकर भारत को टार्गेट करेगा और ज़रूरत पड़ने पर भारत की तरफ़ ही मुंह उठाकर देखेगा।


लेकिन पता नहीं पाकिस्तान किस अकड़ में रहता है ये बात अच्छी तरह से जानते हुए कि सामने नया भारत है, जो घर में घुसकर मारना जानता है। तभी तो भारत के दुश्मनों का ख़ात्मा हो रहा है और इसी ख़ात्मे से पाकिस्तान की सांसे अटकी पड़ी हैं। शायद इसीलिए इसका इलज़ाम RAW पर लगाया जा रहा है। पाकिस्तान के हालात ऐसे हो गये हैं कि वो RAW के ख़ौफ़ के साये में जीने के मजबूर हो रहा है। ये डर कितना है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाइये कि आतंकियों के एक एक कर मार गिराये जाने के बाद पाकिस्तान गिड़गिड़ाने के लिए मजबूर हो रहा है, वो साफ़ कहा रहा है कि भारत हमारे यहां पर कार्रवाई कर रहा है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ जहरा बलोच ने भी इन कार्रवाइयों की निंदा की है और आरोप लगाया है कि भारत का हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है। भारत के इशारे पर उनके यहां पर भी आतंकवादी मारे जा रहे हैं। इतना ही नहीं Washington Post में तो Raw के गुप्त अभियान का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में दावा है कि पाकिस्तान में कई target killing की जा रही है।RAW एक खुफिया नेटवर्क का संचालन कर रही है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है भारत ने पाकिस्तान में उन लोगों को मारने का आदेश दिया है जो उसके लिये खतरा है। ऐसे में RAW भारत विरोधियों से निपट रही है और एक एक कर आतंकियों को निपटा भी रही है।

आप सोचिये पाकिस्तान के पास कोई सबूत नहीं है लेकिन फिर भी RAW का तगड़ा ख़ौफ़ है। एक तरफ़ रॉ का डर तो वहीं दूसरी तरफ़ इस बात का मलाल कि अब तो दुनिया के बाकि देशों ने भी उसकी बात सुनना बंद कर दिया है। तालिबान भी उसको भाव नहीं दे रहा, शायद इसीलिए बेचारा पाकिस्तान अब बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रच रहा है। जी हाँ, ख़बर मिली है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है और आतंकियों के निशाने पर कुंभ हो सकता है, इस तरह के Input भारत की एजेंसियों को मिले हैं। हालांकि भारत की एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
Advertisement
Advertisement