बेटा फौज में, मां बेचती है नारियल पानी, जब ग्राहक बनकर आया फौजी बेटा फिर देखिये क्या हुआ ?
सड़क किनारे फुटपाथ पर नारियल पानी बेच रही थी मां तभी मुंह पर मास्क लगाकर फौजी बेटा किसी ग्राहक की तरह आया तो फिर देखिये क्या हुआ ?
दुनिया की हर मां और पिता चाहते हैं जो संघर्ष उन्होंने जिंदगी में किया। वो संघर्ष उनके बेटे को ना करना पड़े। इसीलिये खुद कड़ी मेहनत कर के अपने बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं। और ऊंचे मुकाम पर पहुंचाते हैं। कुछ ऐसी ही संघर्ष भरी कहानी है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रही इस मां की। जो खुद तो सड़क किनारे फुटपाथ पर नारियल पानी बेचती है। लेकिन अपने बेटे को संघर्ष के दम पर फौजी बना दिया। और जब वही फौजी मुंह पर मास्क लगाकर किसी ग्राहक की तरह अपनी ही मां से नारियल पानी खरीदने आया तो फिर जो हुआ देख कर हर कोई भावुक हो गया।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं रात का समय है और एक महिला फुटपाथ पर नारियल पानी बेचने में व्यस्त हैं। तभी दो ग्राहक आते हैं नारियल पानी खरीदने। और महिला उन्हें नारियल पाने देने में व्यस्त हो जाती है।
ग्राहकों ने ऑनलाइन पेमेंट किया तो महिला उन्हें नारियल पानी देने में व्यस्त हो गई। तभी सेना की वर्दी में एक युवक ग्राहक बन कर आता है। जिसके मुंह पर मास्क लगा हुआ होता है। और दुकान पर पहुंचते ही महिला से नारियल पानी मांगने लगता है। महिला भी ग्राहक समझ कर बड़ी ही तल्लीनता के साथ फौजी को नारियल पानी देने में लग गईं। कि तभी अचानक फौजी बेटा अपनी मां को सैल्यूट मारता है। और चेहरे से मास्क हटाता है। फिर क्या। आर्मी की वर्दी में अपने बेटे को देखते ही महिला भावुक हो जाती है। और फौजी बेटा मां को गले से लगा लेता है।
फौजी बेटे का सरप्राइज देख कर वहां मौजूद ग्राहक भी जहां दंग रह गये। तो वहीं मां के आंसू थे कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इसी बीच एक और ग्राहक आ गया।जिसे महिला नारियल पानी देने ही जा रही थी कि तभी खुद फौजी बेटे ने अपनी मां की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और ग्राहक को खुद नारियल पानी दिया।
सीसीटीवी में कैद एक मां और फौजी बेटे की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे खुद डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने पोस्ट करते हुए लिखा। "यह विडियो देखकर पहले आपको गर्व होगा, फिर आंख भर आएंगी, मां नारियल पानी बेचती हैं, बेटा फौज में है, अचानक मास्क लगाए बेटा दुकान पर आता है, ग्राहक की तरह मां से नारियल पानी मांगता है, मां की तन्मयता देखिए और फिर बेटे का मां को सलाम देखिए'
ये वीडियो देख कर मुकेश कौशिक नाम के एक यूजर ने अपनी कहानी बताते हुए लिखा " 1998-99 की बात है जब मेरा भाई ट्रेनिंग करके पहली बार घर आया था आर्मी से तब मैं छठी कक्षा में पढ़ता था तब मैं घर के बाहर कंची खेल रहा था और अपने भाई को पहचान नहीं पाया था"
विकेश गोस्वामी नाम के एक यूजर ने लिखा " मां का एक ही सपना होता है जिसके लिए वो अपने जीवन को न्योछावर कर देती है बस उसके बच्चे सफल हो जाएं, क्योंकि मां तो आखिर मां ही होती है, मां तुझे सलाम"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हर कोई मां और फौजी बेटे की तारीफ कर रहा है। ये वीडियो कहां की है फिलहाल इसकी तो फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी लेकिन हां। ये वीडियो इसी साल पांच नवंबर रात दस बजे का।