पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 3 बार पलटी गाड़ी कई पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि वसुंधरा पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। यह घटना एक बाइक सवार को बचाने में हुई है।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। खबर है कि बाइक वाले को बचाने के चक्कर में यह एक्सीडेंट हुआ है। पूर्व सीएम की सुरक्षा में शामिल 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 3 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है। इन सभी को नजदीकी बाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सुरक्षित है। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी 3 बार पलटी
जानकारी के मुताबिक वसुंधरा राजे मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद वापस मुंडारा के लिए लौट रही थी। उसी दौरान बाली और कोट बालियान के बीच पूर्व सीएम के पीछे काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई है। यह हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ और 3 बार पलटी खाते हुए दुकान के आगे एक पिलर से टकरा गई। इस गाड़ी में कुल 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें पुलिसकर्मी रूपाराम,भाग चंद, सूरज,अभिषेक,राम प्रसाद,नवीन और जितेंद्र घायल हुए है। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायन और पाली एसपी मौजूद रहे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। उन्हें कोई भी नुकसान नहीं हुआ है न ही कोई चोट आई है। बता दें कि इस काफिले में वसुंधरा राजे की गाड़ी एक्सीडेंट वाली गाड़ी से आगे चल रही थी।
सीएम भजनलाल के काफिले का भी हुआ था एक्सीडेंट
इससे पहले 11 दिसंबर को राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी घुस गई थी। बता दें कि काफिले में आगे चल रही 2 गाड़ियों के साथ एक टैक्सी की भिंड़त हुई थी। इसमें 1 एसआई और टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई थी। जबकि काफिले में शामिल गाड़ी में सवार 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना में बड़ी चूक हुई थी। जिसको लेकर कई सवाल खड़े हुए थे।