बैंक लूट कांड के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक गाजीपुर तो दूसरा लखनऊ में मारा गया
लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर्स काटने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. एक आरोपी गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा इलाके में हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ. जबकि दूसरा आरोपी राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में हुए एनकाउंटर में मारा गया..बाकियों की तलाश की जा रही है
उत्तर प्रदेश में अपराध करते पाओगे तो सीधा जहन्नुम जाओगे। सीएम योगी आदित्यनाथ खुले शब्दों में अपराधियों को चेतावनी दे चुके हैं। उसी का नतीजा है। लखनऊ में बैंक लूट को अंजाम देने वाले 7 में से 2 बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की ठोक दिया गया। जिससे लखनऊ से लेकर ग़ाज़ीपुर तक कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लखनऊ में इंडियन ओवरसीज़ बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के ज़ेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी किया था। पुलिस ने डकैती से इस वारदात में 7 आरोपियों की पहचान की थी। गिरोह के तीन बदमाशों को पहले गिरफ्तार किया गया और अब दो और बदमाशों के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई।
लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस आरोपियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार गोली लगने से ढेर हो गया ।मुठभेड़ में एक बदमाश भागने में कामयाब रहा।
बता दें कि 42 लॉकर्स काटने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को अभीतक पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। एक आरोपी ग़ाज़ीपुर के गहमर थाना ढेर में ढेर हुआ और दूसरा लखनऊ के चिनहट इलाके में एनकाउंटर में मारा गया। जानकारी के मुताबिक बाइक से बिहार भाग रहे सनी दयाल और उसके एक साथी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब रोका तो उसने फ़ायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाइक पलट गई इस दौरान जवाबी फायरिंग में सनी दयाल को पैर सीने में गोली लगी, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी मौक़े का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के ज़ेवरात और कैश भी बरामद कर लिया है।
वहीं दूसरा एनकाउंटर लखनऊ में हुआ है। लखनऊ में भी आधी रात किसान पथ पर पुलिस की कार सवाल युवकों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सोबिंद कुमार नाम का बदमाश ढेर हुआ। पुलिस के मुताबिक़ कार सवार बदमाश को चेकिंग के दौरान रोका गया। इस दौरान कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फ़ायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई। बता दें कि बदमाश इंडियन ओवरसीज बैंक में रात को दीवार फाँदकर अंदर घुसे। दीवार को काटकर ही 42 लॉकर्स काटकर सेंधमारी की। उसमें रखे करोड़ों के जेवर और गहने लेकर फरार हो गए। सभी आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल दो मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं। बाक़ी फ़रार आरोपियों की धरपकड़ तेज़ की जा रही है।टीम गठित जगह जगह छापेमारी की जा रही है।