दिल्ली से यूपी तक बदल गया मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का अलर्ट
सोमवार की सुबह से कोहरे की चादर और दिनभर चलने वाली ठंड हवाओं ने उत्तर भारत के लोगों की चिंता को बढ़ना शुरू कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकती है।
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिज़ाज बिल्कुल बदल चुका है, अब शीतलहर और भीषण ठंड से दस्तक दे दी है। सोमवार की सुबह से कोहरे की चादर और दिनभर चलने वाली ठंड हवाओं ने उत्तर भारत के लोगों की चिंता को बढ़ना शुरू कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकती है।
दरअसल, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटे में बारिश के भी आसार है।विभाग ने चेताया है कि बारिश के बाद मौसम करवट लेगा। इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 24 और 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है वही 26 से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना भी है।सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना 27 दिसंबर को है। वही इससे अलग बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो UP में आज बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके आँवला पश्चिम यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मैदानी इलाक़ों से अलग देवभूमि उत्तराखंड में भीषण ठंडी पड़ रही है। इस बदलते मौसम के पीछे पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से है। जिसके चलते पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बताते चले कि बढ़ते ठंड के आसार को देखते हुए मैदानी इलाक़ों वाले राज्य जैसे, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में शासन के आदेश पर प्रशासन ने ठंड को लेकर बड़ी तैयारी कर रखी है। ग़रीबों को ठंड से बचाने के लिए अलाव से लेकर रैन बसेरे को भी तैयार करके रखा गया है।