जम्मू-कश्मीर पुलिस का राजौरी जिले में बड़ा एक्शन ! पाकिस्तान स्थित आतंकियों के आका की संपत्ति हुई जब्त !
Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा राजौरी जिले में पाकिस्तान स्थित आतकंवादियों के आका की संपत्ति पर बड़ा एक्शन हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा घोषित अपराधी जिया-उल-रहमान की कुल 19 मरला जमीन को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई राजौरी अदालत द्वारा दिए गए आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक और तहसीलदार के नेतृत्व में हुई है।
पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के आका की संपत्ति कुर्क
अधिकारियों के मुताबिक बुधल के समोटे गांव में घोषित अपराधी जिया-उल-रहमान की कुल 19 मरला जमीन को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोटरंका वजाहत हुसैन और तहसीलदार साहिल जाहिद के नेतृत्व में हुई। इसके अलावा पुलिस और नागरिक प्रशासन की कई संयुक्त टीम को लगाया गया था।
हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
एक तरफ राजौरी जिले में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के पाकिस्तान स्थित संपत्ति की कुर्की हुई। तो वहीं दूसरी तरफ हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें लगातार तीसरी सप्ताह में सामूहिक नमाज अदा करने से रोका गया और नजर बंद रखा गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "लगातार तीसरे शुक्रवार को जामिया मस्जिद जाने से रोका गया। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु,बुजुर्ग,महिलाएं,दिव्यांग,बच्चे और घाटी के लोग इक्कठा होते हैं। बड़ी मस्जिद में ईश्वर का वचन सुनने के लिए बहुत स्नेह और भक्ति व उत्सुकता के साथ इंतजार करते रहे। जब सत्ता में बैठे लोग, क्रूर बल का प्रयोग करते हैं और मुझे हिरासत में लेते हैं। तो यह उन सभी के लिए कितनी पीड़ा और निराशा होती है। वह घाटी के मुसलमानों को होने वाले दुख के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील और हृदयहीन समझते हैं।"
हालांकि इस नजरबंदी को लेकर नागरिक या पुलिस अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।