धक्का मुक्की कांड में BJP के जख्मी सांसदों को चार दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी
Sansad Vivaad: संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सदस्यों बीच हाल ही में धक्का मुक्की का मामला सामने आया था जिसमे BJP के कई सदस्यों के घायल होने की खबर आई थी। इसके साथ ही सोमवार को राम मनोहर लोहिया से 2 सांसदों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।ओड़िशा के प्रताप सारंगी और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण से संसदो को अस्पताल लाया गया था। वही एक सीनियर डॉक्टर ने बताया है की दोनों सांडो की हालात अब पहले से बेहतर है इसलिए उनको छुट्टी दे दी गई है।उन्हें आईसीयू की निगरानी में रखा गया था, और शनिवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दया गया था।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
गंभीर चोट के कारण बेहोश हो गए थे मुकेश राजपूत
डॉक्टर्स के अनुसार, सारंगी को दिल की बीमारी है और उसमे स्टंट लगा हुआ है , RML के अस्पताल के एमएस डॉक्टर शुक्ल ने बताया है की MIR और सिटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गयी है।डॉ शुक्ल के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तो उनके माथे से काफी खून बह रहा था। डॉ शुक्ल ने कहा उनके माथे पर गहरा गांव भी था ,और टाके भी लगाने पड़े उन्होंने कहा था राजपूत के सिर पर चोट लगी थी। जिसके तुरंत बाद वो बेहोश हो गए थे। उनका रक्तचाप बहुत बढ़ा हुआ था।
दोनों सांसदों का हाल देखने पहुंचे थे PM मोदी
अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई सांसदों ने उनका हाल जाना है। पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फ़ोन से बातचीत की थी, और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। पीएम मोदी ने दोनों सांसदों से कहा है की वे चिंता न करे और वे ठीक हो जाएगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , शिवराज सिघ चौहान, गिरिराज समेत कई नेताओ ने अस्पताल जाकर दोनों सांसदों से मुलाकात की।