Advertisement

BSNL ने अपने सस्ते प्लान्स से की Airtel, Jio की छुट्टी, जल्दी उठाएं इस ऑफर का मजा

BSNL Offer:BSNL ने अपने खास प्लान्स से कर रही है जनता को अपने और आकर्षिक कर रहे है। इस प्लान्स में आपको हाई स्पीड के साथ भरपूर डाटा मिलता है। वही इसके साथ ही खास बात ये है की इतने बेनिफिट्स के लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा भोझ नहीं डालना पड़ेगा।
BSNL ने अपने सस्ते प्लान्स से की Airtel, Jio की छुट्टी, जल्दी उठाएं इस ऑफर का मजा
Photo by:  Google

BSNL Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान्स पेश की करती है।बीएसनल ने अपने शानदार ऑफर्स से जीत लिया लोगो का दिल।  BSNL ने अपने खास प्लान्स से कर रही है जनता को अपने और आकर्षिक कर रहे है। इस प्लान्स में आपको हाई स्पीड के साथ भरपूर डाटा मिलता है।  वही इसके साथ ही खास बात ये है की इतने बेनिफिट्स के लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा भोझ नहीं डालना पड़ेगा। आप एकदम सस्ते दाम पर ये सब खरीद सकते है।आज हम ऐसे ही प्लान्स की बता करेंगे, जिसमे आपको डाटा कालिंग और OTT एप्स के बेनिफिट्स मिलते है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

BSNL Fiber Value OTT Broadbrand plan 

बीएसनल अपने इस प्लान में 1000 Mbps की हाई स्पीड पर हर महीने 1000 GB डाटा देती है।  यानी रोजाना लगभग 33 GB डाटा। अगर आप एक महीने में इस पूरे डाटा को इस्तेमाल कर लेते है तो भी टेंशन की बात नहीं है।  यह लिमिट पार होने के  बाद भी 5 Mbps की स्पीड से इटरनेट एक्सेस किया जा सकता है।  डाटा के साथ साथ इस प्लान में फ्री में अनलिमिटेड फ्री कालिंग का भी बेनिफिट मिलता है।  

इन OTT एप्स का मिलेगा सब्सक्रिप्शन 

डाटा और कालिंग के अलावा इस प्लान में BSNL + डिज्नी + हॉटस्टार , SonyLiv , ZEE 5 प्रीमियम और Yupp टीवी की सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।  यानी इस प्लेटफार्म पर कंटेंट देखने के अतिरतिक्त पैसे की जरूरत नहीं होगी।  इसके साथ ही इस प्लान में आपको ओट कंटेंट और उसे देखने के लिए खूब सारा डाटा मिलता है। यानी न तो कंटेंट की टेंशन और न ही कंटेंट देखते देखते इंटरनेट खत्म होने की चिंता।  इस शानदार प्लान की कीमत महज 799 रूपये है।  हर महीने ७९९ रूपये देकर इन सारे बेफिट्स का फायदा उठाया जा सकता है।  

सस्ता प्लान भी ऑफर करता है 

वही आपको बता दे, अगर आप BSNL का सस्ता प्लान लेना चाहते है तो Fiber Entry Broadband Plan अच्छा विकल्प है।  इनमे 20 Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 1000 GB डाटा मिलता है। इनमे आपको अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड और फ्री वौइस् कालिंग की भी सुविधा मिलेगी।  वही इसके साथ ही इस प्लान की कीमत 329 रूपये है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement