BPSC मुद्दे पर हो रही है जमकर राजनीति, पप्पू यादव ने की 12 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा
BPSC Exam Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर राजनीति चरम पर है। इस बीच, मंगलवार को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने 12 जनवरी को बिहार बैंड की घोषणा कर दी।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा
राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने राजभवन से बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने बिहार बंद के अपने आह्वान में राज्य के सभी राजनीतिक दलों से समर्थन करने की अपील की। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उन्होंने विशेष अपील की कि वे बीपीएससी मामले में सड़क पर उतरकर बिहार बंद का समर्थन करें और छात्रों को न्याय दिलाने की आवाज बनें। पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि बीपीएससी के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने आश्वस्त किया है कि किसी हाल में बच्चों के साथ अन्याय नहीं होगा।
मुद्दे को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर हैं
पप्पू यादव ने कहा कि यह चार लाख बच्चों का सवाल है। इस दौरान उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। यादव ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों को लड़ने दीजिए। अपनी नेतागिरी बंद कर दीजिए और अपनी मार्केटिंग बंद कर दीजिए। बिहार के लोग संघर्ष करने वालों को मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि 12 जनवरी को बिहार बंद में सभी विपक्षी दलों के लोग शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इसी मुद्दे को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर हैं।