ये नई शानदार EV स्कूटर जीत रही है लोगों का दिल, होगी बुकिंग सिर्फ 999 रूपये में
Jio Nemo EV Scooter Launch: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या की बढ़ोतरी काफी तेजी से हो रही है। एक के बाद एक EV भारीतय बजार में लांच हो रही है। वार्ड विजार्ड इनोवान्स एयर मोबिलिटी लिमिटेड ने एक ऐसे स्कूटी को मार्किट में उतार है जिसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 17 पैसे है। Joy Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडियन मार्किट में एंट्री हो चुकी है , ये EV बेहद ही कम खर्च में आ रही है। वही आपको बता दे , इस स्कूटर की बुकिंग सिर्फ 999 रूपये में हो रही है। आइये जानते है इस खबर क विस्तार से.....
Joy Nemo की क्या है रेंज
Joy Nemo को तीन राइडिंग मोड्स के साथ उतारा गया है। इस स्कूटर को इको स्पोर्ट और हिपर मोड में चलाया जा सकता है। इस स्कूटर को शहरी सड़को पर चलाने के मुताबिक ही तैयार किया गया है। जाय का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया था।वही इसके साथ जॉय के इस EV में BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी 1500 W कैपेसिटी है। इसके साथ में 3 स्पीड मोटर कंट्रोलर को भी जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 65 Kmph की टॉप स्पीड तक चलाया जा सकता है। Joy Neemo सिल्वर और वाइट कलर स्कीम के साथ मार्किट में आया है।
ये है इस शानदार Joy Nemo के फीचर
Joy Neemo में सस्पेंशन के लिए फ्रंट टेलेस्कोपिंग फॉक्स और रियल में ड्यूल शोक अब्सॉरबेर को लगाया गया है। स्कूटर के दोनों पहियों के लिए हइड्रोलिक दृस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है। वही इसके साथ ही इस EV में क्रोमबि - ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस स्कूटर में LED के साथ ही प्रोजेक्टर हैंडलैम्प लगी है। EV में 5 इंच की फूली कलर्ड TFT डिस्प्ले दिया गया था। जॉय के इस EV में स्मार्ट CAN बैटरी सिस्टम दिया गया है।जिसमे एंड्राइड और या iphone दोनों को ही कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इस EV में रिवर्स असिसट भी दिया गया है।