1 जनवरी से बंद हो जाएगा WhatsApp, इन फ़ोन में नहीं चलेगा ऐप, ये रही लिस्ट
WhatsApp: आज के जामने में व्हाट्सअप हर किसी की जरूरत होती जा रही है, चाहे वो जरुरी मैसेज को लेकर हो या दूर बैठे लोगों को वीडियो कालिंग के जरिए बात करने की हो , इन सब कामों में व्हाट्सअप के आदि हो होते जा रहे है।आप व्हाट्सअप ज्यादा इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है।नए साल से लाखों यूजर्स के लिए यह एप बंद हो जाएगा।ऐसे में यह जानना जरुरी है की उन यूजर्स में कही आप भी तो शामिल नहीं है , दरअसल, 1 जनवरी से व्हाट्सअप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दी है। इसकी वजह यह है की पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट के लिए कंपेटिबल नहीं होते है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......
इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सअप बंद करेगी सपोर्ट
कंपनी के इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित एंड्राइड के पुराने वर्जन यूज करने वाले यूजर्स होंगे , अगर कोई भी एंडॉयड का किटकैट वर्जन इस्तेमाल करता है तो वह नए साल से व्हाट्सअप को नहीं चला पाएंगे। यह वर्जन 10 साल पहले आया था। और ये डाटा AI फीचर को सपोर्ट नहीं करता है। इसका मतलब ये है की 1 जनवरी , 2025 के बाद किटकैट वर्जन वाले फ़ोन में व्हाट्सअप की सर्विस को इस्तेमाल करना है तो आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा या फिर नया फ़ोन खरीदना पड़ेगा।
इन फ़ोन में चलना हो जाएगा बंद
1 जनवरी, २०२५ से व्हाटअप इन फ़ोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रहे है।
LG - ऑप्टिमस G , नेक्सस 4 , G 2 Mini , L 90
HTC - वन X , वन X + , डिज़ायर 500 , डिज़ायर 601
मोटोरोला- मोटो G , Razr HD , मोटो E 2014
Samsung - गैलेक्सी S3 , गैलेक्सी नोट 2 , गैलेक्सी Ace 3 , गैलेक्सी S4 मिनी
ऐप अपडेट करने के ये है फायदे
व्हातसपप का किसी भी दूसरी ऐप को इसलिए अपडेट करना जरुरी होता है ,क्योकि इसमें नए नए फीचर अपडेट मिलते है। ये फीचर ऐप यूज करने के अनुभव को आसान और मजेदार बनाते है। इसके आलावा डाटा सिक्योरिटी के लिए भी अपडेट करना जरुरी होता है। कई बार बग या दूसरी दिक्कतों के चलते डाटा लीक का डर बना रहता है। इसी वजह से बग को डिलीट करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है। वही अगर ऐप अपडेट न की जाए तो इन अपडेट का फायदा नहीं मिल पाता है।