महिंद्रा की इस एसयूवी की लुक देख हो जाएंगे कायल, कीमत सिर्फ इतनी की हर कोई खरीदने को है तैयार
Mahindra BE 6e and Mahindra XEV 9e: भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में महिंद्रा के दो नए ईवी ब्रैंड एक्सईवी और बीई के फ्लैगशिप के प्रोडक्ट की एंट्री से हंगामा मच गया है। महिंद्रा ने चेन्नै में अनलिमिटेड इंडियन इवेंट में XEV 9E और BE को भारत और ग्लोबल मार्किट के लिए पेश करते हुए कीमतों का भी खुलासा कर दिया गया है।फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक करो की बढ़ती डिमांड के बीचमहिंद्रा की ये दोनों इल्क्ट्रिक XEV अपना जलवा भिखरने के लिए तैयार है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
क्या है इस शानदार XEV की कीमत
महिंद्रा की ब्रांड न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक XEVकी कीमत की बता करें तो BE 6 E की एक्स शोरूम प्राइस 1890 लाख रूपये और XEV 9E की एक्स शोरूम प्राइस 2190 लाख से शुरू होती है। इन दोनों इलेक्टिक XUV की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
कुछ और डिज़ाइन है बेहद ही ख़ास
महिंद्रा एंड महिंद्रा की इन दोनों XEV को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्चिटेचुर पर तैयार किया गया है।XEV 9 E की लम्बाई 4789 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 207 एमएम है। महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी में 195 लीटर का फ्रंट स्पेस और 663 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वही , BE की लम्बाई 4 ,371 एमएम और 455 लीटर बूट स्पेस के साथ 45 लीटर का स्पेस फ्रंट ट्रक पर है। महिंद्रा की ये दोनों एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त और शानदार है।
बटेरी, पावर और रेंज है बेहद ही आकर्षिक
महिंद्रा एन्ड महिंद्रा की ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक XEV 9E और BE की में 59 kwh 79 Kwh तक के बैटरी पैक विकल्प मिलते है। इसमें एलएफपी केमिस्ट्री की बैटरी है और ये अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हे , जिन्हे 175 किलोवाट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में 20 परसेंट तक चसरगे किया जा सकता है। वही इसके साथ ही पावर और रेंज की बता करें तो महिंद्रा XEV 9E और BE का 59 kwh बैटरी पैक 231 HP की पावर जेनरेटर करता है। इन दोनों एसयूवी को महज 67 सेकंड में 0 -100 Kmph की स्पीड से चला सकते है।
फीचर्स भी है लाजवाब
महिंद्रा एन्ड महिंद्रा की ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक XEV 9E और BE का लुक और डिज़ाइन तो शानदार है ही इसके साथ ही इसमें खूबियों की भी भरमार है। इसमें फुचरिस्ट केबिन और डिज़ाइन कपोर्टेब्ल सीट्स के साथ XEV 9E में 43 इंच का ट्रिपल स्क्रीन स्टेपअप दिया गया है। जिसमे पेसेंजर , ड्राइवर , सेंट्रल और इन्फ़ोर्मेंट दिया गया है और सबसे ख़ास बात ये है की इन्हे एकसाथ सिंक कर थिएटर मोड़ में बदला जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 360 degree कैमरा , ऑटो अडजस्टिंग handup dsiplay विजन, wirelss एंड्राइड एंड एप्पल कार प्ले ।