58 बुलडोजर, 60 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त, 135 गिरफ्तार, कांप उठा चप्पा चप्पा !
गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास ज़बरदस्त तरीक़े से बुलडोज़र दहाड़ा है। बताया जा रहा है कि 60 करोड़ से ज़्यादा की सरकारी ज़मीन को अवैध क़ब्ज़ों से मुक्त कराया गया है। 12 घंटे तक 1400 पुलिसकर्मियों ने नॉन स्टॉप कार्रवाई की, इसे लेकर कुछ लोग फर्जी एजेंडा चला रहे हैं। कह रहे हैं कि एक साथ 9 धार्मिक ढांचों पर बुलडोज़र जानबूझकर चलाया गया है। ध्यान से देखिएगा पूरी रिपोर्ट।