Bajaj Pulsar N125: दिवाली से पहलें ही धाकड़ लुक और शानदार अंदाज में पल्सर ने N125 को किया लांच , कीमत सिर्फ इतनी
Bajaj Pulsar N125: दिवाली पर अगर लेना चाहते है बाइक तो ये खबर है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है l दिवाली से पहले ही बजाज ने मार्किट में पेश की अपनी धमाकेदार बाइक। बजाज ने अपनी N125 बाइक लांच कर दी है। कुछ दिन पहले ही बजाज ने इस मोटरसाइकिल का लुक रिवील किया था।अब ये बाइक दिवाली - धनतेरस से पहले ही लॉच हो चुकी है। बजाज पल्सर की इस बाइक में कई लेटेस्ट फीचर को जोड़ा गया है। बजाज पल्सर N125 की नई दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 98707 रूपये से शुरू है। वही आपको बता दें , देश के कई शहरो में इसका प्राइस अलग अलग है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
Bajaj Pulsar के ये है धमाकेदार वेरिएंट
बजाज पल्सर N125 दो वेरिएंट मार्किट में लेकर आई है कंपनी। इसका एक वेरिएंट एलईडी डिस्क BT वेरिएंट है। जो की तीन कलर ऑप्शन कॉकटेल वाइन रेड , पर्पल प्यूरी और सीट्स रश के साथ आया है। इसके दूसरे वेरिएंट की बात करे तो इसका एलईडी डिस्क वेरिएंट है। इसमें चार कलर ऑप्शन इबोनी ब्लैक ,कॉकटेल वाइन रेड ,पर्ल मेटेलिक वाइट और कार्बन ब्लू दिए गए है।
ये है पल्सर बाइक की पावर
बजाज पल्सर पावर N125 एयर कूल्ड ,सिंगल स्पार्क्स , 2 वोल्वे इंजन लगा है। इस इंजन से 8500 rpm पर 12 ps की पावर मिलती है , और 6000 rpm पर 11 NM का टॉर्क जेनरेटर होता है। वही इस इंजन के साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है। बजाज का दावा है की ये बाइक इस सेगंनेट की सबसे तेज 0 से 60 kmph की रफ़्तार पकड़ने वाली बाइक है।
पल्सर N125 के ये है फीचर
बजाज ने सिटी राइड के फीचर को बेहतर बनाने के लिए पल्सर N125 को अर्बन सेंट्रिक डिज़ाइन दिया है। वही बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्रेंडी ग्राफ़िक्स लगाए हैं। इस नई पल्सर में डिजिटल कंसोल के साथ ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट किया गया है। जिसमे आप किसी कॉल को उठा सकते है और काट भी सकते है। इसके साथ ही आपको फ़ोन ने डिजिटल कंसोल पर शो होंगे। इस बाइक में डिजिटल कंसोल कुछ सलेक्टेड वेरिएंट भी दिया गया है। इस बाइक में USB चार्ज पोर्ट है।