Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने बदलें नियम, पार्किंग के लिए जेब से खर्च करने पड़ेंगे इतने पैसे
Delhi Pollution: ठंड से पहले दिल्ली एनसीआर में छाया कोहरा का साया, प्रदूषण की मार ने दिल्लीवासियो को कर दिया है परेशान।बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने एक नयी पॉलिसी बनाई है।प्रदूषण से निपटने के लिए NDMC ने पार्किंग फीस में कर दिया है इजाफा। दिल्ली NCR में NDMC के तहत आने वाली सभी जगहों पर कार और बाइक की पार्किंग की फीस को दोगुना कर दिया है। राजधानी दिल्ली में पार्किंग की नयी कीमते GRAP - II के लागू रहने तक जारी रहेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......
दिल्ली एनसीआर में पार्किंग फीस हुई दोगुनी
NDMC की नयी गाइडलाइन्स सभी तरह की कार और दो पहियों की वाहनों के लिए जारी किया गया है। NDMC पार्किंग लाइट्स में पहले किराया 20 रूपये प्रति घंटा के लिए लिया जा रहा था , लेकिन नयी गाइड लाइन्स के बाद इसे बढाकर 40 रूपये प्रति जानता कर दिया गया है। वही 4 व्हीलर्स के लिए एक दिन के लिए सबसे ज्यादा पार्किंग फीस 100 रूपये तक हो सकती है। वही अब इसे बढाकर 200 रूपये कर दिया गया है।
इसके साथ ही , NDMC के पार्किंग लाइट्स में फॉर व्हीलरर्स के साथ तवो व्हीलर्स की सुविधा भी मिलेगी। टू व्हीलर्स के लिए पार्किंग का किराया 10 रूपये प्रति घंटा लिया जाता था। वही अब नए नियम के बाद एक घंटा बाइक या स्कूटर खड़ा होने पर 20 रूपये देने होंगे। NDMC ने इस नए नियम को जल्द ही लागू करने का फैसला कर रही है।
बहदते पोल्लुशन के चलते बढ़ा किराया
नयी दिल्ली मुन्सिपल कारपोरेशन का पार्किंग फीस में इजाफा करने का उद्देश्य है की लोगो को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्शाहित किया जा सके। इससे एयर पोल्लुशन लेवल ही कुछ कम हो सकता है। आज के दिन दिल्ली एनसीआर का AQI लेवल 300 के पार मापा गया है।