Advertisement

Driverless RoboTaxi: घंटो गाड़ी चलाने की झंझट खत्म, अब बिना ड्राइवर के चलेगी आपकी धन्नों, जानें क्या है इसमें खास

Driverless Robotaxi: 'WE Robot' नाम के इवेंट में एलन मस्क ने रोबोटिक कार की झलक दिखाई है। वहीं इसके साथ ही रोबोटिक कार में सफर भी किया है। इस रोबोटिक कार का कलर सिल्वर है और इसके साथ ही रोबोट को डिडक्शन के चार्ज के साथ फीचर दिया गया है।
Driverless RoboTaxi: घंटो गाड़ी चलाने की झंझट खत्म, अब बिना ड्राइवर के चलेगी आपकी धन्नों, जानें क्या है इसमें खास
Photo by:  Google

Driverless Robotaxi: अगर आप भी घंटो घंटो गाड़ी चलाने से हो गए है परेशान तो ये खबर आपके लिए है एकदम बेहतर। इस तकीनीकी ज़माने में कुछ भी पॉसिबल है। हाल ही में लॉस एजिलेन्स के हुए इवेंट में  टेस्ला के CEO एलन मास्क ने ड्राइवरलेस कार की टेस्टिंग दुनिया के सामने की है। 'WE Robot' नाम के इवेंट में एलन मस्क ने रोबोटिक कार की झलक दिखाई है। वहीं इसके साथ ही रोबोटिक कार में सफर भी किया है।  इस रोबोटिक कार का कलर सिल्वर है और इसके साथ ही रोबोट को डिडक्शन के चार्ज के साथ फीचर दिया गया है। AI का भी ड्राइवर लेस कार में काफी बेहतर फीचर है। आइए जानते है एलन मस्क ने ड्राइवर लेस कर के बारे में और क्या क्या बताया ....

कब लांच होगी ये ड्राइवरलेस कार (Driverless Robotaxi)

लॉस एजिलेन्स के हुए इवेंट में एलन मस्क ने बताया की इस रोबोटिक का प्रोडक्शन साल 2027  से पहले शुरू कर दिया जाएगा।इस शानदार ड्राइवरलेस कार की कीमत अगर डॉलर में बताये तो 30 हजार डॉलर से कम हो सकती है। वहीं अगर भारतीय करेंसी में इसकी कीमत की बात की जाए तो 25 लाख रुपये के करीब होगा। अभी एलन मस्क को इस ड्राइवरलेस कार के लिए अप्रूवल लेना अभी बाकी है।  

एलन मस्क का है ये शानदार फ्यूचर प्लान (Driverless Robotaxi)

एलन मस्क ने रोबोटिक कार के लॉच के दौरान कहा की अगर हम सामान्य तौर पर बात करें तो लॉस एंजिलस में 3 घंटे के ट्रैफिक में गाड़ी चलाना आम बात है लेकिन इससे हमारा काफी समय बर्बाद होता है। लेकिन ड्राइवरलेस के साथ आप उस ट्रैफिक में फसे समय को भी इस्तेमाल कर सकते है।  मस्क का प्लान है की ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को पूरी तरह से ड्राइवरलेस कार कर दिया जाए। इस ड्राइवर लेस कार की बात करें तो इस कार में न तो स्टेयरिंग व्हील लगा है और न ही पेंडलस दिए गए है।  

ड्राइवरलेस कार के साथ Robovan भी है बेहद ही शानदार कार (Driverless Robotaxi)

टेस्ला के सीईओ ने रोबोटिक के लांच के साथ रोबोवन को भी दुनिया के सामने पेश किया। इस रोबोवन में खास बात ये है की इसमें एक साथ 20 लोग बैठ कार सफर कर सकते है। उन्होंने आगे बताया की , इस रोबोवन में सफर के लिए 10 से 15 सेट्स खर्च करने होंगे। इसके साथ ही रोबोटिक की तरह रोबोवन में भी स्टीरिंग व्हील नहीं दी गयी है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement