Advertisement

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की हो रहीं है जमकर बिक्री, सेल में 32 प्रतिशत की उछाल

Honda Motorcycle And Scooter India: कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर महीने में कुल बिक्री 3,08,083 यूनिट रही। इसमें 2,70,919 यूनिट की घरेलू बिक्री और 37,164 यूनिट का निर्यात शामिल है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की हो रहीं है जमकर बिक्री, सेल में 32 प्रतिशत की उछाल
Photo by:  Google

Honda Motorcycle And Scooter India: 'होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया' (एचएमएसआई) ने शनिवार को जानकारी दी कि 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 58,01,498 यूनिट रही, जो 2023 की तुलना में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इसमें पिछले साल की 52,92,976 यूनिट की घरेलू बिक्री और 5,08,522 यूनिट का निर्यात शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर महीने में कुल बिक्री 3,08,083 यूनिट रही। इसमें 2,70,919 यूनिट की घरेलू बिक्री और 37,164 यूनिट का निर्यात शामिल है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

देश में 6 करोड़ घरेलू बिक्री कर नया कीर्तिमान स्थापित किया     

एचएमएसआई ने कहा कि कंपनी ने देश में 6 करोड़ घरेलू बिक्री कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, एचएमएसआई ने गुजरात के विठलापुर में अपने चौथे दोपहिया प्लांट में एक नई तीसरी असेंबली लाइन का उद्घाटन किया। कंपनी ने गुरुग्राम के मानेसर में अपनी ग्लोबल रिसोर्स फैक्ट्री में अत्याधुनिक इंजन असेंबली लाइन भी जोड़ी, जिसमें सीकेडी निर्यात (कम्प्लीटली नॉक-डाउन यानि किसी उत्पाद को भागों में बांटकर गंतव्य पर असेंबल करने का तरीका) पर ध्यान केंद्रित किया गया। एचएमएसआई ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में 'एक्टिवा ई:' और 'क्यूसीवन' भी पेश किया। कंपनी ने कहा, "इसके लिए बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू हुई और इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। इन सभी नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों का खुलासा इस महीने के अंत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा।

25.4 मिलियन यूनिट के प्री-कोविड पीक को पार कर गया है 

" ऑटोमेकर ने कहा कि कंपनी ने एडवांस फीचर्स के साथ एक्टि वा 125, एसपी125, एसपी160 और यूनिकॉर्न के 'ओबीडी2बी' के तहत मॉडल लॉन्च किए हैं। जून 2001 में अपना खुदरा कारोबार शुरू करने वाली होंडा दो दशकों से अधिक समय से भारतीय ग्राहकों को खुश कर रही है। इसके अलावा, होंडा की 125 सीसी मोटरसाइकिल ‘शाइन एंड एसपी125’ ने पूर्वी भारत में 30 लाख से अधिक ग्राहकों को पार कर लिया है। कंपनी ने दक्षिण भारत में एक्टिवा के लिए 10 मिलियन ग्राहक का आंकड़ा पार करने की अपनी उपलब्धि की भी घोषणा की। बढ़ती निजी खपत और डिस्पोजेबल आय से प्रेरित होकर, भारत ने 2024 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26 मिलियन यूनिट को पार कर लिया। यह 2018 में 25.4 मिलियन यूनिट के प्री-कोविड पीक को पार कर गया है।

Advertisement
Advertisement