Advertisement

Jaguar ने बदला कई वर्षों पुराना Logo! जानिए कैसा है नया Logo

दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी Jaguar ने अपना लोगो बदल लिया है। 89 वर्ष पुरानी ब्रिटिश कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में उतरने का प्लान बना रही है। Jaguar कंपनी के नए लोगो पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Jaguar ने बदला कई वर्षों पुराना Logo! जानिए कैसा है नया Logo

कार निर्माता कंपनी जगुआर ने अपना वर्षों पुराना लोगो बदल दिया है। बता दें कि ब्रिटिश कंपनी जगुआर बीते 89 वर्षों से दुनिया भर में कार के कई तरह के मॉडल लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए कंपनी ने साल 2026 तक इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर जगह बनाने की तैयारी की है। यही वजह है कि कंपनी ने अपना वर्षों पुराना लोगो बदल दिया है। इस नए लोगों पर दुनिया भर से तमाम तरह की प्रतिक्रिया सामने रही है। 

Jaguar अब इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने को तैयार 

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी जगुआर ने भी इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर फोकस करने का प्लान तैयार किया है। कंपनी आने वाले 3 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में अपने नए इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश करेगी। कंपनी ने अपना लोगो बदलकर एक इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के तौर पर उपस्थित करने का इरादा जताया है। 

कैसा है "Jaguar" का नया लोगो

Jaguar कंपनी के नए लोगो में "अपर और लोअर केस कैरेक्टर्स" को शामिल किया गया है। इसमें उछलती हुई "लीपर" बिल्ली के डिजाइन को पीतल पर उभरा हुआ दिखाया गया है। इसमें "डिलीट आर्डिनरी" लाइव विविड" और नथिंग कॉपी जैसे स्लोगन भी दिए गए हैं। 

1922 में विलियम लियोन्स ने की थी Jaguar की स्थापना 

साल 1922 में विलियम लियोन्स नाम के एक मोटरसाइकिलिस्ट ने इस स्वैलो साइडकार की स्थापना की थी। कंपनी की पहली कार मॉडल SS1 की थी। फिर साल 1935 में एक एडवांस्ड सेडान कार के तौर पर SS Jaguar को लांच किया। 1935 में लांच हुई मॉडल दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर हुई। जिसके बाद कंपनी ने अपना नाम बदलकर Jaguar कर लिया। बता दें कि कंपनी ने पहली बार अपना लोगो बदला है। 

Jaguar के इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने पर Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया 

दुनिया की सबसे बड़ी प्रमुख इलेक्ट्रिक लग्जरी  कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखते हुए कहा कि "क्या आप कारें बेचते हैं। (Do You Sell Cars) .. Elon Musk के इस सवाल पर Jaguar ने भी गजब की प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा हां हम आपको दिखाना चाहेंगे। 2 दिसंबर को मियामी में एक कप चाय के लिए हमारे साथ शामिल होइए। बता दें कि इस नए लोगों पर दुनिया के  अलग-अलग कोने से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने रही है। 

Jaguar कंपनी के एमडी ने क्या कहा? 

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Jaguar के एमडी ने कहा है कि नई कारों को बिक्री को जानबूझकर हटाया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि माना जा रहा था कि नए और पुराने मॉडल के बीच एक अवरोध पैदा हो सकता है। मार्केट के लिहाज से हर कोई जानता है कि Jaguar का मतलब क्या है ? 

हमने देखा है कि 10 से 20 सालों के अंदर बाजार में उपलब्ध मॉडलों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही है। हमें लोगों की धारणा बदलने की जरूरत है कि Jaguar का क्या मतलब है। यह कोई आसान काम नहीं है। यही वजह है कि नए और पुराने के बीच एक अंतर होना चाहिए। 

Advertisement

Related articles

Advertisement