Advertisement

KTM का धमाका! इस दिन लॉन्च होगी बाइक, फीचर्स और लुक से सबको देगी टक्कर

KTM Bike Launching Date: केटीएम 390 एडवेंचर एस 30 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाली है।
KTM का धमाका! इस दिन लॉन्च होगी बाइक, फीचर्स और लुक से सबको देगी टक्कर
Photo by:  Google

KTM Bike Launching Date: केटीएम इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई बाइक की झलक दिखा दी है , इसके साथ ही मोटर साइकिल की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है।  केटीएम 390 एडवेंचर एस ( KTM 390 Adventure S ) 30 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है।  बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाली है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

KTM 390 एडवेंचर 

केटीएम के नए एडवेंचर में तीन वेरिएंट शामिल हैं - बेस X , मिडिल S और टॉप R , इस लाइन - अप के शुरूआती दो मॉडल भारतीय बाजार में आने वाले हैं।वहीं केटीएम इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केटीएम 390 एडवेंचर एस के भारत आने का ऐलान भी कर दिया हैं। कंपनी ने इस मोटर साइकिल को सबसे पहले IBW फेस्टिवल में रिवल किया था , लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी।  

क्या मिलेगा KTM की नई बाइक में ख़ास 

केटीएम की नई बाइक को देखने से पता चलता हैं कि इसे एक नया लुक दिया गया हैं।  इसकी बॉडी को स्लिम बनाया गया हैं।  एंगुलर स्टाइलिंग के साथ केटीएम की नई बाइक आ सकती हैं।  इसके स्टैंडर्ड मॉडल में ही क्रीज कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता हैं।  बाइक में 21 / 17 इंच के ट्यूबलेस वायर - स्पोकेड रिम्स लगे मिल सकते हैं।  इसके साथ ही टायर के दोनों तरफ एडजस्टेबले सस्पेंशन दिया जा सकता हैं।  इस नई मोटर साइकिल में केटीएम 390 ड्यूक की तरह 5 इंच की TFT डिस्प्ले लगी मिल सकती है।  

कितनी है KTM बाइक की कीमत 

केटीएम की इस नई मोटर साइकिल में बेहतर राइडिंग मोड्स , ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचब्ले ABS का फीचर भी दिया जा सकता है।  भारतीय बाजार में मौजूद मिडिल 390 एडवेंचर वेरिएंट की दिल्ली में एक्स - शोरूम प्राइस 3 42 लाख रुपये है।वहीं देखना होगा की एडवेंचर S की लॉन्चिंग के बाद इस बाइक की कीमत में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।  

Advertisement
Advertisement