Diwali Offer: अपने घर लें आए Mahindra Bolero का नया अवतार, धाकड़ लुक और परफेक्ट डिस्काउंट के साथ ऑफर के लें मजे
Mahindra Bolero: दिवाली आने वाली है , दिवाली के बम के धमाके में ऑफर्स और डिस्काउंट ने लगायी झड़ी। मोबाइल फ़ोन, फ्रिज समेत अब चार पहिये वाहनों पर भी मिल रहे है भयंकर छूट। महिंद्रा ने फेस्टिव सीजन में अपनी दमदार बोलेरो /बोलेरो नियो पर काफी तगड़े डिस्काउंट ऑफर किये है। अगर आप इस महीने इस गाड़ी को खरीदते है तो आप काफी बचत कर सकते है। कंपनी ने इन मॉडलों पर 1.24 लाख रूपये तक की छूट दें रही है। जिसमे नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर , एक्सचेंज बोनोस अक्सेसरीज़ और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। कुल छूट राशि मॉडलो के विशिष्ट वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकती है। ये ऑफर का मजा सिर्फ इसी मंथ तक ले सकते है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ...
Mahindra Bolero पर 1.03 लाख का मिलेगा डिस्काउंट (Mahindra Bolero)
महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.79 लाख रूपये से लेकर 1.091 लाख रूपये तक जाती है। इसके बेस B4 और B6 वेरिएंट पर आकर्षिक ऑफर दिया जा रहा है , जिसमे 30 ,000 रूपये की नकद छूट ,10 ,000 रूपये का एक्सचेंज बोनोस और 3000 रूपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शमिल है। ग्राहक अतिरिक्त 10 ,000 रूपये की अक्सेससरीएस का भी आनद ले सकते है। इसके आलावा आप top B6 ऑप्ट वेरिएंट पर 90 ,700 पर नकद छूट ,इसके साथ ही 10 ,000 रूपये का एक्सचेंज बोनोस और 3000 रूपये का कॉर्पोरेट ऑफर मिलता है। कुल मिलाकर गाड़ी पर 1.03 लाख रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Mahindra bolero Neo पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट (Mahindra Bolero)
अक्टूबर में महिंद्रा बोलेरो नियो के मिलने वाले डिस्काउंट की बात करे तो N4 वेरिएंट पर 20 हजार रूपये नकद छूट के साथ साथ 20 हजार रूपये का अतिरिक्त अक्सेसरीज़ भी उपलब्ध है। N8 वेरिएंट पर 65 हजार रूपये की नकद अधिक छूट मिल रही है। वहीं इसके अतिरिक्त सभी वेरिएंट में 20 ,000 रूपये का सामान एक्सचेंज ऑफर और 4000 रूपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 9.95 लाख रूपये से शुरू होती है। इसके अलावा बोलेरो नियो प्लस में 1.20 का डिस्काउंट ऑफर के साथ मिलता है।
फीचर है बेहद शानदार (Mahindra Bolero)
9 सीटर बोलेरो नियो में 228 cm का टचस्क्रीन इन्फ़ोर्मेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयर बैग्स , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी , LED , हैंडलैम्प लॉन्ग लेप्स दिए गए है। डिज़ाइन के मामले ये बोल्ड नजर आती है। इसमें एक्स शेप वाला बम्पर देखने को मिलता है।