Maruti Dzire का दमदार लुक हुआ लांच,कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के साथ आई ये कार
Maruti Dzire Launch: भारतीय बाजार में लांच हुआ मारुती डिजायर का 4th जनरेशन। नई डिजायर 679 लाख रूपये की शुरुआती कीमत में लायी गयी है। इस कार को बाजार में चार वैरिएंट के साथ लायी है। वही इसके टॉप एन्ड AMT वैरिएंट की कीमत 1014 लाख रूपये है। नयी डिजायर में पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। नई डिज़ाइनर के सीएनजी वैरिएंट के कीमत 874 लाख रूपये है। CNG में वैरिएंट में ये कार केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आई है।
नई मारुती डिज़ाइनर हुई लांच
मारुती सुजुकी की नई डिज़ाइनर में चार वैरिएंट दिए गए है। इसमें Lxi ,Vxi ,Zxi ,और ZXi + वैरिएंट शामिल है। इस गाडी की लम्बाई की बात करें तो मारुती ने इसकी लम्बाई को 4 मीटर की रेंज में ही रखा है। नई डिज़ाइनर की लम्बाई 3995 mm और चौड़ाई 2450 mm है। इस गाडी में 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।
नई मारुती डिज़ाइनर की पावर है दमदार
मारुती डिज़ाइनर का नया मॉडल Heartect प्लेटफार्म बेस्ट है। इस गाडी में 12 लीटर - 3 सिलिंडर और 2 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इस इंजन के साथ में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा है। इसके साथ ही ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ भी मिलकर आई है। नयी मरुत डिज़ाइन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 2479 kmpl और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2571 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है।
फीचर है बेहद ही शानदार
मारुती डिज़ाइर नए डिज़ाइन और लेटेस्ट फीचर के साथ आई है। इस गाडी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। गाडी में 15 इंच के ड्यूल टन अल्ल्य व्हील्स लगे हुए है। मारुती को इस नई कार में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फ़ोर्मेंट सिस्टम , एक 360 डिग्री व्यू कैमेरा ,सनरूफ क्लाइमेट कण्ट्रोल ,कांटेस्ट कार टेक्नोलॉजी ,क्रूज कंट्रोल और रियर AC वाइट्स जैसे कई फीचर दिए गए है। मारुती की इस नई डिज़ाइनर 4 दिसंबर को लॉच होने वाली होंगे इमेज को भारी भरकम टक्कर देगी। इसके साथ ही ये कार टाटा टैगोर और हुंडई Aura का भी राइवल बनेगी।