Advertisement

अब नॉएडा एक्सप्रेसवे पर इतनी रफ़्तार में उड़ाई गाड़ी तो आपकी ख़ैर नहीं, सीधे जेब से जाएंगे 4000 रूपये

Traffic Rules: आय दिन के एक्सीडेंट से पुलिस प्राशाहन से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक सब चिंतित है।इसी वजह से ट्रैफिक के नियमो में बदलाव ला रहे है। वही अगर लिमिट से ज्यादा रफ़्तार से गाडी चलाई तो सीधे 2000 रूपये तक चालान काट दिया जाएगा।
अब नॉएडा एक्सप्रेसवे पर इतनी रफ़्तार में उड़ाई गाड़ी तो आपकी ख़ैर नहीं, सीधे जेब से जाएंगे 4000 रूपये
Photo by:  Google

Traffic Rules: अगर आप नॉएडा एक्सप्रेसवे पर हवा की तरह तेज गाड़ी चलते है तो हो जाए सावधान, क्योकि ट्रैफिक पुलिस ने इस मामलो को लेकर बहुत ही गंभीरता से पेश आ रही है। आय दिन के एक्सीडेंट से पुलिस प्राशाहन से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक सब चिंतित है।इसी वजह से ट्रैफिक के नियमो में बदलाव ला रहे है। वही अगर लिमिट से ज्यादा रफ़्तार से गाडी चलाई तो सीधे 2000 रूपये तक चालान काट दिया जाएगा।इसका नियम के लागू होने का एक कारण और है जो है सर्दियों में होने वाले कोहरे और धुंद की वजह से होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए किया गया है।  इन दोनों ही एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों को निर्धारित स्पीड लिमिट में ही गाडी चलनी होगी।  लेकिन अगर कोई स्पीड लिमिट बैरियर को तोड़ेगा, उस पर ट्रैफिक पुलिस २ हजार रूपये का जुर्माना लगया जा रहा है।  वही आपको बता बड़े, नयी स्पीड लिमिट को 15 दिसंबर से लेकर १५ फरवरी तक लागू किया जाएगा।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इस एक्सप्रेसवे पर रहेगी सख्ती 

ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को 100 Kmph से घटाकर 75 Kmph कर दिया गया है। ये स्पीड लिमिट हलके वाहनों के लिए लागू होगी।  जबकि भारी वाहनों की स्पीड लिमिट को 80 Kmph से कम करके 60 Kmph कर दी गई है।  हलके वाहनों की स्पीड 100 Kmph से कम करके 75 Kmph कर दी गयी है , वही भरी वाहनों की स्पीड 60 Kmph से क करके 50 Kmph कर दी गई है। 

4000 रूपये तक कटेगा चालान 

उप ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड लिमिट को तोड़ने वालो के लिए एक जुर्माना भी तय किया है।  रिपोर्टर्स के मुताबिक , स्पीड लिमिट क्रॉस करने वाले छोटे वाहनों को 2000 रूपये का चालान काटा जाएगा।  जबकि भारी वाहनों ने अगर स्पीड लिमिट क्रॉस की तो 4000 रूपये का कटेगा चालान।पुलिस ने दोनों ही एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने के लिए फोग लाइट लगाने का भी निर्देश दिया है।  लेकिन अच्छी बात ये है की प्राधिकरण की और से ट्रैक ड्राइवर्स को रात में चाय भी पिलयी  जाएगी , ताकि वहां चलते समय ट्रक ड्राइवर को नींद न आये।  

पहले कटे थे एक दिन में 150 तक चालान 

यूपी के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया की सर्दियों में कोहरे और धुंद की वजह से सड़क हादसे बढ़ जाते है।  इतना ही नहीं तेज रफ़्तार वाहनों की वजह से हादसों की आशका लगी रही है।  इसलिए स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है।नॉएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर लोग अक्सर हाई स्पीड से ड्राइव करते नजर आये है , बीते ७ नवंबर को एक ही दिन के अंदर 150 तक चालान कटे थे। 

Advertisement

Related articles

Advertisement