Advertisement

हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की लुक देखतें ही उड़े लोगों के होश, दमदार फीचर से लेस है ये EV

Honda New Electric Scooter: सोर्स के मुताबिक नया इ - स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक के नाम से ही आ रहा है लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लांच से पहलें स्कूटर का एक और टीज़र सोशल मीडिया पर जारी किया है।
हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की लुक देखतें ही उड़े लोगों के होश, दमदार फीचर से लेस है ये EV
Photo by:  Google

Honda New Electric Scooter: भारत में हौंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लांच करने जा रहा है। लांच से पहलें कंपनी ने इसके कुछ टीज़र पेश किये है जिसमे इसके हर नए फीचर का खुलासा हो रहा है।  सोर्स के मुताबिक नया इ - स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक के नाम से ही आ रहा है लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।  लांच से पहलें स्कूटर का एक और टीज़र सोशल मीडिया पर जारी किया है।नए मॉडल में कार जैसे फीचर मिलेंगे जो इसे प्रीमियम स्कूटर बनाएगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से.... 

जारी हुआ नया टीज़र 

लॉच से पहलें हौंडा की और से नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया टीज़र जारी किया गया है।  कंपनी की और से जारी किए गए टीज़र में स्कूटर के चार्जिंग पोर्ट की जानकारी दी गई है।  वैसे इस तरह के फीचर हम कारो में देखते हुए आ रहे है।  राइड करते हुए आप अपने गैजेट्स को चार्ज कर पाएंगे।वहीं इसे पहले की और से हौंडा की तरफ से कई टीज़र सोशल मीडिया पर दिखाए ये है जिनमे इस नए स्कूटर के नए फीचर और डिज़ाइन का खुलासा हुआ है। 

अभी तक जिन फीचर के बारे में जानकारी मिली है उसके मुताबिक नए स्कूटर में दो तरह के डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेंगे।  इसके साथ ही LED लाइट्स , रेंज , ड्राइविंग मोड्स और रिमूवेबल बैटरी की जानकारी मिलेगी। वहीं इस स्कूटर में राइडिंग के लिए दो मोड्स मिल सकते है।इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी।  

किससे होगा मुकाबला 

हौंडा के पहलें इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola , Ather ,Vida , TVS iQube और chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होगा।  वहीं अब ऐसे में सवाल आता है की क्या हांफा के की इस स्कूटर को खरीदना चाहिए की नहीं।  जब तक स्कूटर लांच नहीं होता तब तक इस स्कूटर के बारे में कुछ नहीं कहा जाता है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement