SUV: एसयूवी कार जमकर काट रही है बवाल, लोग खरीदनें पर हो रहें है मजबूर, धड़ल्ले से हो रही है बिक्री
SUV Cars: त्योहारी महीने अक्टूबर में भारत के ऑटो सेक्टर में तेजी आई है। देश के ऑटो सेक्टर में तेजी का कारण एसयूवी की बिक्री में उछाल रहा। बढ़ती अर्थव्यवस्था में आय बढ़ने के साथ ग्राहकों ने अपग्रेडेड मॉडल पर स्विच करने को प्राथमिकता दी। ग्राहकों की इस बदलती प्राथमिकता के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा, किआ मोटर्स, हुंडई और मार्केट लीडर मारुति सुजकी जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने बीते महीने एसयूवी सेल में उछाल दर्ज किया।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .........
एसयूवी सेल में आई तगड़ी उछाल
एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, "हम यह बताते हुए बेहद उत्साहित हैं कि हमने अक्टूबर में 54,504 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री की, जो कि 25 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी के साथ हमने टोटल वॉल्यूम में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ कुल 96,648 वाहनों की बिक्री की। अक्टूबर की शुरुआत ही काफी शानदार रही, जब थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में ही 1.7 लाख बुकिंग मिलीं। त्योहारी सीजन के दौरान एसयूवी पोर्टफोलियों में तेजी जारी रही। किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 28,545 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो पिछले साल की समान अवधि में 21,941 यूनिट के मुकाबले 30 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि उसने बीते महीने 22,753 यूनिट्स डिस्पैच की।
किआ की गाड़ियों की भी हो रही है डिमांड
घरेलू बाजार के अलावा, किआ की गाड़ियों को लेकर विदेशों में भी भारी मांग रही। कंपनी ने रिकॉर्ड 2,042 यूनिट्स का निर्यात किया। देश की लीडिंग कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एसयूवी की बिक्री में 19.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर में 37,902 यूनिट्स बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक एसयूवी बिक्री दर्ज की। एसयूवी की बिक्री में यह उछाल ऑटो सेक्टर के लिए राहत भरा रहा है, क्योंकि दो वर्षों से नई कारों की मांग में धीमी वृद्धि देखी गई है। इससे कार निर्माता कंपनियों को डीलरों को कम कार भेजने और बिना बिकी कारों के बढ़ते स्टॉक के साथ ग्राहकों को अधिक छूट देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वाहन पोर्टल के अनुसार, तेलंगाना को छोड़कर 28,545 ग्राहकों को किआ की गाड़ियां डिलीवर हुईं।
कार को समय पर डिलीवरी देने के लिए दी जा रही है तवज्जुब
किआ के बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, "किआ इंडिया बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द वाहनों की डिलीवरी को प्राथमिकता दे रहा है, जबकि इन्वेंट्री मैनेज करने के लिए कंपनी डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। स्मार्ट इन्वेंट्री कंट्रोल के साथ हमने सुनिश्चित किया कि हमारे ग्राहकों को उनके पसंदीदा वाहन की समय पर डिलीवरी मिले साथ ही हमारे डीलरों को सुव्यवस्थित संचालन का लाभ मिले।"