इंतजार खत्म! हौंडा की बेहद ही शानदार लुक और धमाकेदार फीचर से लैस कार ने लूटा ग्राहकों का दिल
New Honda Amaze 2024: जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हौंडा की भारतीय यूनिट हौंडा कार इंडिया ने अमेज का नया मॉडल लांच कर दिया है।होंडा की नयी अमेज ADAS फीचर के साथ लांच की गई है। इसी के साथ हौंडा की ये कार , ADAS फीचर के साथ आने वाली होनी सेगमेंट की पहली कार बन गई है। वही खास बात ये है की इसकी शुरआती कीमत सिर्फ 8 लाख रुपये से शुरू है। इसके साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की ये नयी अमेज मारुती सुजुकी द्वारा हाल ही में लॉच की गई स्विफ्ट डिजायर के साथ साथ टाटा टैगोर और अउ हुंडई आरा को भी टक्कर देगी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...
हौंडा की ये लुक है बेहद ही शानदार
वही हौंडा अमेज में ADAS के साथ साथ क्रूज कण्ट्रोल , आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन किप असिसटेंट जैसी सेफ्टी फीचर दिए गए है। नयी अमेज के फ्रंट को अपनी एसयूवी एलिवेट से मिलता जुलता डिज़ाइन दिया गया है। वही दूसरी और , इसका बैक हौंडा सिटी से इंस्पायर है। नयी अमेज के साथ साथ लोगों को अब 416 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके साथ ही नयी अमेज में 172 mm की ग्रांड क्लीरेंस के साथ 15 इंच के एलाय व्हील्स मिलेंगे।हौंडा की नयी अमेज के लांच इवेंट में शामिल हुए कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO Takuya Tsumura ने कहा है की हौंडा कार इंडिया वित्त वर्ष 2026 -27 तक भारत में 3 नए मॉडल पेश की है।
किस वारेंट की कितनी होगी फीस
हौंडा की नयी अमेज 1200 cc और 4 सिलिंडर वाले इंजन के साथ पेश किया है। जो 6000 rpm पर 89 bhp की पावर और 4800 rpm पर 110 Nm का टॉर्क जनरेटर करेगा। ये कार एमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन में 3 अलग वैरिएंट V , VX , और ZX के साथ पेश की गई हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली हौंडा अमेज V का एक्स शोरूम प्राइज 7,99,000 रुपये है।