Advertisement

Tesla लवर्स का इंतजार खत्म, इस दिन से भारत में मिलेगी कार, दिल्ली के शोरूम में कंपनी कर रही है जगह तलाश

Tesla Company: टेस्ला और DLF की और से इस पर कोई आधारिक ब्यान नहीं दिया गया है। वही जानकारी के लिए बता दे की इस साल की शुरुआत में टेस्ला ने यहाँ निवेश करने की योजनाए को ठंडे बास्ते में डाल दिया था।

Author
12 Dec 2024
( Updated: 09 Dec 2025
04:05 AM )
Tesla लवर्स का इंतजार खत्म, इस दिन से भारत में मिलेगी कार, दिल्ली के शोरूम में कंपनी कर रही है जगह तलाश
Google

Tesla Company: भारतीय कार बाजारों में अब जल्द ही दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला की एंट्रीकी एंट्री हो सकती है। रिपोर्टर्स के मुताबिक ,कंपनी अपने दिल्ली में अपना पहला शो रूम खोलने की जगह तलाश कर रही है।  बताया जा रहा है इसके लिए टेस्ला ने रियाल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ के साथ बातचीत शुरू कर दी है।  लेकिन टेस्ला और DLF की और से इस पर कोई आधारिक ब्यान नहीं दिया गया है। वही जानकारी के लिए बता दे की इस साल की शुरुआत में टेस्ला ने यहाँ निवेश करने की योजनाए को ठंडे बास्ते में डाल दिया था।  लेकिन कंपनी ने भारत में कारोबार शुरू करने पर विचार करना शुरू कर दिया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

यहां और इतना बड़ा होगा शोरूम

राइटर ने सोर्स के आधार पर बताया है की टेस्ला एक कंस्यूमर एक्सपीरियंस सेण्टर बनने के के लिए करीब 5000 वर्ग फ़ीट की जगह दिल्ली में तलाश कर रही है।  उसे अपनी डिलीवरी और सर्विस ऑपरेशन्स के लिए इससे तीन गुना बड़ी जरूरत की भी है।  टेस्ला ने दक्षिणी दिल्ली में DLF के एवेन्यू माल और गुरग्राम में साइबर हब ऑफिस व् रिटेल कैंपस सहित कई जगहों को देख रही है।  एवेन्यू मॉल में टेस्ला शोरूम के लिए 8000 वर्ग फ़ीट जगह चाहिए। लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। अभी जानकरी के मुताबिक , टेस्ला भारत में काफी समय से निवेश की योजना बना है है।  लेकिन अभी तक यह योजना सफल कर सकी है।  अभी तक यह तय नहीं हुआ है की टेस्ला 100 प्रतिशत टैक्स रेट पर कारे आयात करेगी या नयी इलेक्ट्रिक विकल निति के तहत भारत में निवेश करेगी।  जिसमे कुछ एवी पर 15 प्रतिशत टेक्स है। पहले इस बता की भी जानकारी सामने आयी थी की टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए प्लांट लगा सकती है।  

Tesla के आने का क्या फर्क पड़ेगा? 

अगर भारत में टेस्ला की एंट्री होती है तो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार और ग्राहको को और बेहतर ऑप्शन मिलेगा।  BMW , Audi और Merceds जैसे कारो की टेंशन बढ़ सकती है।  क्योकि टेस्ला टेक्नोलॉजी के मामले में जर्मनी की इन कार कंपनी को कड़ी टक्कर देती है।  इस समय टेस्ला के पास दो मॉडल्स है Model S और Model 3 जिनकी कीमत करीब 70 लाख के आस - पास है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें