Advertisement

इन कार के अंदर है प्रदूषण को गाड़ी से बाहर रोकने की क्षमता, चार पहियों के अंदर भी मिलेगी जहरीली हवा से निजात

Car With Air Purifier:अगर आप आज के समय में गाडी खरीदना चाह रहे है तो कार लेने में जरूर चेक करें की कार में एयर प्यूरीफायर का फीचर है या नहीं। आज हम आपको ऐसे ही कारो के बारे में बताने जा रहे है जिसमे पहलें से एयर प्यूरी फायर मौजूद रहता है।
इन कार के अंदर है प्रदूषण को गाड़ी से बाहर रोकने की क्षमता, चार पहियों के अंदर भी मिलेगी जहरीली हवा से निजात
Photo by:  Google

Car With Air Purifier: दिल वालों की दिल्ली कहें जानें वाला शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है।हर तरफ धुआँ धुआँ से लोगो को सांस संबधित रोग से होने लग गए है परेशान। लोगो को सड़को पर निकलना मुश्किल हो गया है।  वही बाइक से जानें वाले लोगो के लिए ये समस्या और बड़ी है।  इतना ही नहीं अगर लोग चार पहिया वाहन से भी सफर कर रहे है तो भी उन्हें इस प्रदूषण को झेलना पड़ रहा है।अगर आप आज के समय में गाडी खरीदना चाह रहे है तो कार लेने में जरूर चेक करें की कार में एयर प्यूरीफायर का फीचर है या नहीं।  आज हम आपको ऐसे ही कारो के बारे में बताने जा रहे है जिसमे पहलें से एयर प्यूरी फायर मौजूद रहता है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

Honda Amaze 

ये हौंडा अमेज उन कारो की लिस्ट में शामिल है , जिनमे एयर प्यूरी फायर लगा मिलता है।  इस गाडी की एक्स शोरूम प्राइस 7 , 62 ,800 रूपये से शुरू है।  ये कार पांच कलर वैरिएंट मौजूद है।  हौंडा की इस कार में 11.99 cc , 12 लीटर , i -VTEC ,पेट्रोल इंजन बाहर मिलता है।  इस इंजन से 6 ,000  rpm पर 90 PS की पावर और 4 ,800 rpm पर 110 Nm का टॉर्क जनरेटर होता है।  ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन में 186 Kmpl का और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 183 Kmpl का माइलेज देती है।  

TaTa Nexon 

वही अगर टाटा नेक्सॉन की बात करें तो ये भी एक शानदार कार है , ये कार टोटल 100 वैरिएंट में मार्किट में मौजूद है , वही इस कार में भी रंगो के पांच वैरिएंट दे रखे है।  टाटा नेक्सॉन में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगा मिलता है।गाडी की हवा को बेहतर बनाने के लिए कार में एयर प्यूरी फायर का भी फीचर भी मिलता है।  गाडी में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग्स भी दिए गए है।  इसके साथ टाटा नेक्सॉन की शोरूम प्राइस है 7 ,99 ,000  रूपये है।  

Mahindra XUV700 

महिंद्रा XUV एक 5 सीटर कार है ,इस गाडी में mHAWK CRDi इंजन लगा मिलता है।  इस इंजन से 3 ,750 rpm पर 1.52 87 Kw की पावर मिलती है और 15000 - 2000 rpm पर 360 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।  वही इस गाडी में भी एयर प्यूरी फायर का फीचर मिलता है।  महिंद्रा की इसकी एक्स शोरूम प्राइस है 13.99 लाख रूपये है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement