महिलाओं को Uber या Rapido में अब मिलेगी डबल सुरक्षा, इन तगड़े सेफ्टी फीचर के साथ करेंगे यात्रा
Bike and Car Taxi Safety Feature: भारत में हमेशा महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा रहा है।इसे लेकर सरकार और कई टैक्सी कंपनिया मुहैया करवाने वाली कंपनिया लगातार कदम उठा रही है। वहीं अगर कोई महिला कार या टैक्सी से जाते वक्त महिलाओं को पूरी सुरक्षा मिले , इसका ध्यान भी रखा जा रहा है। इसे लेकर रेपिडो और उबर ने अपने कस्टमर के साथ ही महिला ड्राइवर्स के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है।
हाल ही में उबेर सेफ्टी पालिसी से बलदाव किया है।वहीं उबर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी के होने पर महिलाओं के लिए विशेष टोल फ्री नंबर दिया गाय है।जिसके सिर्फ एक ही कॉल से पुलिस तक पहुंच जाता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
उबर ने लागू किया ये सेफ्टी फीचर
उबर ने राइडिंग एप में ऑडियो के फीचर भी शामिल किये गए है। इसके साथ ही वुमेन राइडर प्रिफरेंस के ऑप्शन में भी , खासतौर पर रात में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एप के फीचर में खास बदलाव किये है। WRP में बदलाव से उबर की फीमेल ड्राइवर्स विशेष रूप से महिला पैसेंजर को ही बुकिंग के लिए अनुमति दे सकती है। इसके साथ ही टैक्सी में कंफर्टबले फील न होने पर या फिर सेफ्टी से जुडी कोई भी परेशानी होने पर लोग अपनी ट्रिप की ऑडियो को भी अब एप में ही रेसपॉड कर सकते है। ये रिकॉर्डिंग ड्राइवर और पैसेंजर दोनों ही कर सकेंगे और दोनों के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग की सेफ्टी रिपोर्ट में जाम्मा का हक़ होगा।
ऐसे इस्तेमाल करें रैपिडो में ये फीचर
रेपिडो से सफर करने के दौरान ही लोकेशन ट्रैकिंग के साथ ही सेफ्टी ऑप्शन भी दिया जाता है , जिस पर क्लिक करके आप रेपिडो की सेफ्टी टूलकिट पर पहुंच जाते है। इस टूलकिट में लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है। कोई परेशानी होने पर रेपिडो SOS हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकेंगे।
इसके साथ ही इसके टूलकिट में सबसे नीचे अलग से पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 का विकल्प दिया गया है। जिस पर आप किसी भी इमरजेंसी के वक्त काल कर सकते है। आपके सिर्फ एक क्लिक से पुलिस में शिकायत हो सकती है दर्ज।