अंबानी परिवार पर फिर टुटा मुसीबतों का पहाड़, Anil Ambani पर केनरा बैंक ने लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप
Anil Ambani: केनरा बैंक ने अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन और सहयोगी कंपनियों रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड के लोन को फ्रॉड अकाउंट के तौर पर घोषित कर दिया है। बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है की ऑडिट में धोखाधड़ी के साक्ष्य पाए गए है , जिसके आधार पर ये कदम उठाया गया है।अभी तक यह चौथा बैंक है जिसने रिलायंस कम्युनिकेशन के खातों को फ्रॉड घोषित किया गया है।इससे पहले दिसंबर में 2020 में भारतीय स्टेट बैंक बैंक , यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भीं ऐस यही कदम उठाया था। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
ये है पूरा मामला
केनरा बैंक ने 28 अक्टूबर को रिलायंस कम्युनिकेशन को नोटिस भेजा था और 5 नवंबर को इसे कंपनी ने प्राप्त कर लिया है। इसके बाद 16 नवंबर को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेन्जो को इस निर्णय की जानकारी दी। बैंक का कहना है की आरकॉम और उसकी सहयोगी कंपनी ने केवल री - पेमेंट में चूक की है। बल्कि मंजूरी की शर्तो का भी उलघन कर चुकी है।
धोखाधड़ी के मुख्य साक्ष्य
ऑडिट के नाम पर पाया गया है की रिलायंस कम्युनिकेशन और इसकी सहयोगी कंपनियों ने अलग अलग बैंको से कुल 31 , 580 करोड़ रूपये का लोन लिया है था। मार्च 2017 में कंपनी ने इसे नॉन - परफार्मिंग एसेट घोषित कर दिया था। इसके अलावा बैंक ने कंपनी पर फर्जी देनदारों का पैसा माफ़ करने और फण्ड का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया है।
ये है कंपनी का ब्यान
रिलायंस कम्युनिकेशन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा की यह क्रेडिट सुविधाएं वर्तमान दिवालिया प्रक्रिया से पहले की है और इनका समाधान इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस के तहत होना चाहिए।
रिलायंस कंपनी की बेहद ख़राब हुई हालात
रिलायंस कम्युनिकेशन पहले से ही कई मुश्किलोमका सामना कर रहा है, अभी कंपनी दिवालिएपन के शिकार में है , और उसने अभी तक इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।