Advertisement

दिवालिए होने की कगार पर आया अडानी ग्रुप, अमेरिका में गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के मामले का लगा आरोप

Gautam Adani: अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। अडानी एनर्जी सोलूशन्स का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है और शेयर में लोअर सर्किट लग गया है।
दिवालिए होने की कगार पर आया अडानी ग्रुप, अमेरिका में गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के मामले का लगा आरोप
Photo by:  Google

Gautam Adani: अडानी समहू के चैयरमेन और देश के दूसरे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोर और धोखाधड़ी के आरोपों के चलते भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स गिरे जा रहे है।अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। अडानी एनर्जी सोलूशन्स का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है और शेयर में लोअर सर्किट लग गया है। समहू की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रूपये लुढ़क गया है और इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

दिवालिए निकलने की कगार पर आयी अडानी ग्रुप

अडानी एनर्जी सलूशन में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। इसके आलावा अडानी इंटरप्राइजेज में 10 % का लोअर सर्किट , अडानी ग्रीन एनर्जी में 20 % अडानी पॉइंट्स में 10 % अडानी पावर में 13 % अडानी होटल गैस में 15 % अम्बुजा सीमेंट में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट देखा जा रहा है।  वही इस खबर के आते ही बाजार का सेंटीमेंट भी कमजोर हो गया है जो की पहले से ही दवाब में था।   निफ़्टी में 230 अंको से अधिक का गिरावट था है और ये 23000 के नीचे चला गया है। 

रिश्वत देने का लगा है अडानी ग्रुप पर आरोप 

अमरीका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कहा है की साल 2020 से साल 2024 के बीच एक इंडियन रेन्युबल एनर्जी कंपनी ने सोलर एनर्जी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का रास्ता अपनाया है।  वही गौतम अडानी पर 250 मिलियन डॉलर यानी 2100 करोड़ रूपये का रिश्वत देने का आरोप है। इस पूरे मामले में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी , विनीत जेन समेत 7 लोगों पर चार्ज फॉर्म किया गया है।

झूठ बोलने और जांच में बाधा डालने का भी लगा आरोप 

ये सभी आरोप विदेश में भरस्टचार प्रथा अधिनियम के तहत आते ही ,जो विदेशी व्यपारिक लेनदेन में रिश्वतखोर के खिलाफ अमेरिका कानून है।  असिटेंट अटर्नी जर्नल लिसा एच मिलर ने कहा , आरोप पत्र में भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा की रिश्वत देने, निवेशिको और बैंको से अरबो का डॉलर जुटाने के झूठे बोलने और जाँच में बाधा डालने की योजना का आरोप लगाया है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement