Advertisement

एलन मस्क ने PM मोदी से फोन पर की बात, टेक्नोलॉजी-इनोवेशन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 अप्रैल को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से फिर बात की. उन्होंने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Author
18 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
11:57 AM )
एलन मस्क ने PM मोदी से फोन पर की बात, टेक्नोलॉजी-इनोवेशन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच शुक्रवार को फोन पर बात हुई है. यह इस साल में दूसरी बार है, जब दोनों के बीच बातचीत हुई है. दोनों ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बातचीत मस्क की कंपनियों (विशेष रूप से टेस्ला और स्टारलिंक) की भारतीय बाजार में बढ़ती दिलचस्पी के बीच हुई है. दरअसल टेस्ला देश में मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है. 


सोशल मीडिया पोस्ट कर PM मोदी दी जानकारी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान उठे विषय भी शामिल थे. हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बातचीत की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.


जियो और स्टारलिंक का समझौता

वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने मार्च में भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की थी. टेलीकॉम टाइकून सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ इसी तरह की साझेदारी की है.


फरवरी में हुई थी मोदी-मस्क की मुलाकात

दो महीने के भीतर ये पीएम मोदी और एलन मस्क की ये दूसरी बातचीत है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और मस्क की फरवरी में पीएम मोदी की अमेरिका की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान मुलाकात हुई थी. दोनों ने इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे उभरते क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग के बारे में आशा व्यक्त की थी. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने एलन मस्क के तीन बच्चों को किताबें भेंट कीं. उन्होंने उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर की 'द क्रिसेंट मून', 'द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन' और पंडित विष्णु शर्मा की 'पंचतंत्र' किताब भेंट कीं. प्रधानमंत्री ने बाद में बच्चों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे किताबें पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे.


टैरिफ वॉर पर विदेश मंत्रालय का बयान 

बता दें कि यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद छिड़ा हुआ है. पिछले दिनों ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसावल ने व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों को लेकर बताया कि वेंस के साथ चर्चा के दौरान इनका समाधान निकाला जाएगा. जायसवाल ने इस दौरान अन्य देशों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी दी.


यह भी पढ़ें

जानकारी ये भी देते चले की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा अगले हफ्ते के शुरू में भारत की यात्रा पर आएंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे. यह यात्रा ट्रंप प्रशासन के शुल्क विवाद के कारण बढ़ते वैश्विक व्यापार व्यवधानों के बीच होगी. वेंस के कार्यालय ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे.


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें