Advertisement

हेराल्ड हाउस केस में बढ़ी सोनिया-राहुल की मुश्किलें, ईडी ने की 661 करोड़ की संपत्तियां ज़ब्त

Des: यंग इंडिया ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की लगभग 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां केवल 50 करोड़ रुपये में खरीदीं। यह सौदा संपत्तियों के असली मूल्य से काफी कम में हुआ, जिससे इसे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला माना गया।
हेराल्ड हाउस केस में बढ़ी सोनिया-राहुल की मुश्किलें, ईडी ने की 661 करोड़ की संपत्तियां ज़ब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के हेराल्ड हाउस केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ स्थित बहुमूल्य संपत्तियों को जब्त करने के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किए और इन पर नोटिस की प्रतियां भी चस्पा की गईं।

ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन संपत्तियों का कुल मूल्य 661 करोड़ रुपये है। साथ ही, मुंबई स्थित हेराल्ड हाउस की सातवीं, आठवीं और नौवीं मंजिल पर स्थित जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को आदेश दिया गया है कि वे अब मासिक किराया ED के निदेशक के पास जमा करें।

सोनिया-राहुल गांधी की यंग इंडिया पर क्या है आरोप? 

इस केस में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और निजी कंपनी यंग इंडिया भी जांच के घेरे में हैं। यंग इंडिया का मालिकाना हक सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास है।

ईडी का आरोप है कि यंग इंडिया ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की लगभग 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां केवल 50 करोड़ रुपये में खरीदीं। यह सौदा संपत्तियों के असली मूल्य से काफी कम में हुआ, जिससे इसे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला माना गया।

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ की बहुमूल्य प्रॉपर्टी पर ईडी का शिकंजा

ईडी द्वारा जब्त की जा रही संपत्तियों में देश के तीन प्रमुख शहरोंदिल्ली, मुंबई और लखनऊकी संपत्तियां शामिल हैं। इन संपत्तियों पर ईडी ने आधिकारिक नोटिस चस्पा कर दिए हैं। साथ ही, मुंबई के हेराल्ड हाउस में मौजूद किरायेदार कंपनी जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को निर्देश दिया गया है कि वह अब लीज रेंट सीधे ईडी को जमा करे। हेराल्ड हाउस का स्वामित्व एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के पास है, जो पहले 'नेशनल हेराल्ड' जैसे अखबारों का प्रकाशन करता था।

AJL की आपराधिक आय 988 करोड़ रुपये, 2021 से चल रही जांच!

ईडी ने इस केस की जांच वर्ष 2021 में शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि AJL की कथित आपराधिक आय लगभग 988 करोड़ रुपये थी। इसके आधार पर ईडी ने 20 नवंबर 2023 को 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। 10 अप्रैल 2024 को इस कुर्की की पुष्टि होने के बाद अब संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से आगे बढ़ा दिया गया है।

हेराल्ड हाउस केस देश की राजनीति और आर्थिक अपराधों की जांच से जुड़ा एक बड़ा मामला बन गया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे प्रमुख नेताओं के नाम इसमें शामिल होने के कारण यह केस केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बन गया है।

Advertisement
Advertisement