Advertisement

हाथरस में हुई शर्मशार करने वाली घटना, काला जादू के नाम पर दे दी बच्चे कि बलि

हाथरस से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक स्कूल के प्रबंधक और उसके तांत्रिक पिता ने स्कूल की प्रसिद्धि के लिए कक्षा-2 में पढ़ने वाले बेटे की बलि दे दी।
हाथरस में हुई शर्मशार करने वाली घटना, काला जादू के नाम पर दे दी बच्चे कि बलि
उत्तर प्रदेश के हाथरस से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक स्कूल के प्रबंधक और उसके तांत्रिक पिता ने स्कूल की प्रसिद्धि के लिए कक्षा-2 में पढ़ने वाले बेटे की बलि दे दी। हाथरस पुलिस द्वारा इस मामले का ख़ुलासा किया गया। पुलिस स्कूल के प्रबंधक और मृतक बेटे के तांत्रिक पिता समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। 

दरअसल, हाथरस के कोतवाली सहपऊ के थाना अंतर्गत रसगंवा गांव स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के परिसर में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र 11 वर्षीय छात्र कृताथ कुशवाहा निवासी तुरसैन की गला दबाकर हत्या कर दी। अब इस हत्या केस का पुलिस ने खुलासा किया है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह तांत्रिक क्रिया करता है।


प्रबंधक ने बलि देने का बनाया था प्लान 

पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्कूल की तरक़्क़ी और प्रसिद्धि के लिए बच्चे की बलि देने का प्लान बनाया गया था, इसके अनुसार रविवार की रात स्कूल के हॉल में सो रहे छात्र कृतार्थ की बलि चढ़ा दी। इस पूरे मामले का पुलिस को तब पता चला जब हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने केलिए प्रबंधक अपनी कार से लेकर जा रहा था, लेकिन परिजनो ने उसे देखा और पुलिस में शिकायत की। 

परिजनों को गुमराह करता था हॉस्टल संचालक 

बताते चले कि छात्र कृतार्थ की हत्या के बाद स्कूल के प्रबंधक द्वारा उसके घर फ़ोन करके कहा की बच्चे की तबीयत ख़राब है। इसके बाद जब परिजन स्कूल पहुंचे तो बच्चा नहीं मिला। थोड़ी देर बार लोगों ने सादाबाद के निकट प्रबंधक बघेल को कार सहित पकड़ लिया। जिसकी पिछली सीट पर कृतार्थ का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाॅर्टम हाउस भिजवा दिया। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि छात्र की गला दबाकर हत्या की गई थी।
Advertisement
Advertisement