Anuj Encounter: Yogi को घेरने चले थे Akhilesh, खुद ही बुरी तरह फंस गये !
योगी की चेतावनी को जिन गुंडे बदमाशों ने गंभीरता से लिया उन्होंने जेलों में सरेंडर किया। और जिसने हल्के में लिया। उसका हाल क्या होता है। ये जानना है तो। एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव और अनुज सिंह का अंजाम देख लीजिये, जिन्हें एनकाउंटर में मार गिराया गया तो वहीं इस मामले में अनुज के पिता तो सीधे अखिलेश यादव पर ही भड़क रहे हैं, सुनिये उन्होंने क्या कहा ?
साल 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही Yogi Adityanath ने चेतावनी देते हुए कह दिया था कि। सूबे में जितने भी गुंडे। माफिया। बदमाश। हैं वो या तो उत्तर प्रदेश छोड़ दें। नहीं तो उनके लिए दो ही जगह होगी। एक जेल। और दूसरी जगह जहां वो नहीं जाना चाहेंगे।
योगी की चेतावनी को जिन गुंडे बदमाशों ने गंभीरता से लिया उन्होंने जेलों में सरेंडर किया। और जिसने हल्के में लिया। उसका हाल क्या होता है। ये जानना है तो। एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव और अनुज सिंह का अंजाम देख लीजिये।
पहली तस्वीर में मंगेश यादव है। और दूसरी तस्वीर में अनुज सिंह है। ये दोनों ही आरोपी 28 अगस्त को जिला सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती में शामिल थे। और गन प्वॉइंट पर डाका डाल कर फरार हो गये थे। जिन पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। लेकिन इसके बावजूद दोनों डकैतों ने सरेंडर नहीं किया।और पुलिस एनकाउंटर में मारे गये।
5 अगस्त को मारा गया मंगेश
दरअसल डकैती के आरोपी मंगेश यादव की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। कि तभी खबर मिली कि एक लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव अपने एक साथी के साथ लखनऊ-वाराणसी के रास्ते से जौनपुर जाने की फिराक में हैं। भनक लगते ही एसटीएफ ने दोनों को घेर लिया। तो वहीं खुद को घिरा पाते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जिस पर एसटीएफ ने भी गोली चला दी। जिसमें एक बदमाश मंगेश यादव बुरी तरह घायल हो गया। जिसे पुलिस वालों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
डकैत मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सबसे ज्यादा तकलीफ समाजवादी पार्टी को हुई। जिसके लिए खुद सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने आवाज उठाई। और डकैती के आरोपी में भी यादव जाति ढूंढ़ते हुए सीधे योगी सरकार पर सवाल उठा दिया कि एसटीएफ जात देख कर लोगों को मारती है। इसीलिये यादव होने की वजह से मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया। डकैती के आरोपियों में भी जात देखने वाले अखिलेश यादव को जल्द ही जवाब मिल गया जब सुल्तानपुर डकैती कांड के एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को भी 23 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में मार गिराया।
डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद उसके पिता का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उन्होंने तो सीधे अखिलेश यादव पर ही पूरा गुस्सा उतार दिया। और एक बयान में कहा कि। चलो, अखिलेश यादव जी को इच्छा तो पूरी हो गई, ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया। ठाकुर के एनकाउंटर से तसल्ली मिल गई। जिसपर 35-40 केस उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा, एक-दो केस वालों को मार दिया जा रहा है। सरकार की मर्जी है, जो चाहे वो कराए।
आरोपी अनुज के पिता ने अखिलेश पर ये तंज दरअसल इसलिये मारा। क्योंकि इससे पहले जब मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया था। तब अखिलेश यादव ने ही एसटीएफ पर आरोप लगाए थे। कि जात देख कर एनकाउंटर किया जा रहा है। और अब एक ठाकुर का एनकाउंटर किया गया तो आरोपी अनुज सिंह के पिता ने अखिलेश पर तंज मारते हुए कह दिया कि। चलो, अखिलेश यादव जी को इच्छा तो पूरी हो गई, ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया। अनुज के पिता के इस तंज पर आपका क्या कहना है ।