बेंगलुरु महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकता मिला शव
बेंगलुरु में बीते दिनों हुई महिला मर्डर केस से जुड़े मामले में अब एक नया मोड़ सामने आए है। इस केस में बेंगलुरु पुलिस को जिस शख्स की तलाश थी अब उसी का शव पुलिस को पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है की आरोपी ने आत्महत्या कर ली है।
बेंगलुरु में बीते दिनों हुई महिला मर्डर केस से जुड़े मामले में अब एक नया मोड़ सामने आए है। इस केस में बेंगलुरु पुलिस को जिस शख्स की तलाश थी अब उसी का शव पुलिस को पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है की आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। दरअसल, महालक्ष्मी की हत्या कर उसके शरीर के 59 टुकड़े करने का शक पुलिस को जिस शख़्स पर था उसका शव पुलिस को ओडिशा से बरामड़ हुआ है। बरामद शव की पुलिस ने मुक्ति रंजन रॉय के रूप में शिनाख्त की है पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक़ यही व्यक्ति महालक्ष्मी का बॉयफ्रेंड था। इसके साथ ही पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उनसे महालक्ष्मी की हत्या की बात को क़बूल की है।
Mahalakshmi murder case | Odisha | SP Bhadrak, Varun Guntupalli says, " A team of Bangalore Police had come here to probe the recent murder of a woman there. The team said that the prime accused belonged to Bhadrak. Before the team could apprehend the accused, Mukthirajan died by… pic.twitter.com/RpRqBqpYXb
— ANI (@ANI) September 26, 2024
पुलिस ने साझा की जानकारी
ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक गांव में पेड़ से लटकता हुआ जो शव मिला है उसकी पुलिस ने पहचान करते हुए बताया की ये 30 वर्षीय मुक्ति रंजन रॉय है। इसकी जानकारी ओडिशा पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस दी है। इस शख़्स की तलाश में बेंगलुरु पुलिस क्षेत्र में लगातार दबिश भी दे रही थी। जानकारी के मुताबिक़ रंजन मंगलवार को अपने गाँव में आया था लेकिन बाद में अचानक वह अपने घर से निकल गया और बाद में इसका शव गांव के बाहरी इलाक़े में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने इसकी परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही उसके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर अब पुलिस अपनी जाँच को आगे को बढ़ाने की बात कह रही है।
महालक्ष्मी मर्डर केस में पति ने किस पर लगाया था आरोप
महालक्ष्मी मरदर केस के बाद पुलिस लगातार आरोपियोंकि तलाश कर रही थी। तमाम जाँच के बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य संदिग्ध के रूप में मुक्ति रंजन रॉय व्यक्ति की पहचान की थी, उर इसकी तलाश में लगातार बेंगलुरु पुलिस जुटी हुई थी। वही महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने पुलिस को कथित तौर पर अशरफ़ नाम के व्यक्ति पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से अलग हो गई थी और पिछले नौ महीनों से अलग रह रही थी, उनकी चार साल की एक बेटी है। उसने दावा किया था कि उत्तराखंड का रहने वाला अशरफ़ विवाह के बाद भी महालक्ष्मी से संबंध में था। बताते चले कि 21 सितंबर को महालक्ष्मी के पड़ोसियों ने घर से दुर्गन्ध आने के बाद शिकायत की थी तब महालक्ष्मी का शव उसके घर के रेफ़िज़रेटर में विक्षिप्त अवस्था में मिला था। जो 59 टुकड़ों में था। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था ।