मथुरा में दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
मथुरा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया। ये इनकाउंटर रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास हुई है। दिल्ली में हुए सनसनीखेज नादिर शाह हत्याकांड में योगेश कुमार मुख्य शूटर था। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी। देखिए पूरी खबर
योगी के गढ़ में दिल्ली पुलिस ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर तगड़ा ऐक्शन किया है। दोनों राज्यों की पुलिस की टीम ने यहां पर बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू का एनकाउंटर कर दिया है। योगी के राज्य में दिल्ली पुलिस ने इस ताबड़तोड़ एक्शन को अंजाम दिया है। पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र का है जब बुधवार की सुबह पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। योगेश ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस के नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने योगेश का एनकाउंटर कर दिया। योगी की पुलिस के साथ मिल कर दिल्ली पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार किया।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश 26 साल का है और बदायुं का रहने वाला है। इसके बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली की वो मथुरा के रिफाइनरी इलाके में छिप कर बैठा हुआ है। लोकेशन का पता लगते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मथुरा पुलिस के साथ मिलकर दबिश देने का प्लान बना चुकी थी। भले ही दिल्ली टीम इस ऑपरेशन को लीड कर रही हो, लेकिन तरीके फूल ऑन योगी की पुलिस की अपनाए गए हैं।फिर प्लान के तहत पुलिस की टीम पहुंची रिफाइनरी इलाका। जहां पुलिस को देखते ही शूटर योगेश भागने लगा और फाटक पार करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी और योगेश वहीं गिर गया। जब तलाशी ली गई तो योगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल मिली, 10 कारतूस मिले साथ ही साथ बाइक भी बरामद की गई।
लॉरेंस बिश्नोई का एक और शूटर गिरफ्तार
एक तरफ दिल्ली और यूपी पुलिस की पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में थी। उधर मुंबई पुलिस ने भी लॉरेंस बिश्वोई को बड़ा झटका दिया। पानीपत में पुलिस ने एक और शार्प शूटर सुखा को अपने गिरफ्त में ले लिया। ये उन आरोपियों में शामिल है जिसने सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी के थी। प्लान था फार्म हाउस में हमले का। इस मामले में अब तक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें आपको कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी। नाबालिग के माध्यम से सलमान पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी। इस हमले के बाद इनका इरादा बोट के जरिए कन्याकुमारी से श्रीलंका भाग जाने का था। तुर्की मेड जिगाना पिस्टल से लॉरेंस गैंग सलमान खान को मारने का प्लान बना रहा था। ये वही पिस्टल से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी हत्या की गई थी। 14 अप्रैल को भी सलमान के बांद्रा स्थित घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से चार राउंड फायर किए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ही ली थी।
देशभर में पुलिस लॉरेंस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है। दो गुर्गों की गिरफ्तारी बिश्नोई के लिए बड़ा झटका है। मुंबई पुलिस का सुखा को गिरफ्तार करना, इधर मथुरा पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में योगेश की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे को दोनो ही केस में कई सुराख मिलने की उम्मीद है। खैर जिस तरह से योगी के यूपी में दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस का स्टाइल अपनाया है। उसपर आप क्या कहेंगे। आपको क्या लगता है कि बड़े-बड़े गैंगस्टर के होश ठिकाने लगाने के लिए योगी का मॉडल ही कारगर है।