Advertisement

दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ ड्रग्स मामले की जांच ईडी के हाथ , दुबई के कारोबारी से जुड़ा है तार

दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ रुपए ड्रग्स मामले की जांच ईडी को सौंप दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज ईडी को सौंप दिए हैं। इस मामले का तार दुबई से जुड़ा बताया जा रहा है।
दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ ड्रग्स मामले की जांच ईडी के हाथ , दुबई के कारोबारी से जुड़ा है तार
देश की राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सारे दस्तावेज ईडी को सौंप दिए हैं। इस मामले की जांच अब ईडी करेगी। बता दें कि इस ड्रग्स मामले के तार दुबई से जुड़े बताए जा रहे हैं। दुबई में मौजूद भारतीय नागरिक वीरेंद्र बसोया का नाम इंटरनेशनल सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी। लेकिन मामला बड़ा होने की वजह से इसकी जांच ईडी को सौंप दी गई है। 


5600 करोड़ के ड्रग्स मामले की जांच ईडी के हाथ 

राजधानी दिल्ली में 5600 करोड रुपए के ड्रग्स मामले की जांच ईडी के हाथों में सौंप दी गई है। ईडी मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच करेगी। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर की कॉपी और मामले से जुड़े हर एक दस्तावेज सौंप दिए हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने वीरेंद्र बसोया और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। बसोया के बेटे पर लोगों को लॉजिस्टिक्स मुहैया कराने का आरोप लगा है। इससे पहले भी बसोया भारत में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलते ही वह दुबई में शिफ्ट हो गया। 


मुख्य आरोपी तुषार गोयल और वीरेंद्र बसोया अच्छे दोस्त 

खबरों के मुताबिक बसोया ड्रग्स कार्टेल का बड़ा माफिया बन चुका है। वही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में भी यह बात सामने आई है ‌कि मुख्य आरोपी तुषार गोयल और ड्रग्स सिंडिकेट का आरोपी मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया काफी अच्छे दोस्त हैं। खबरों के मुताबिक बसोया ने ही तुषार को ड्रग्स नेक्सस में अपने साथ जोड़ा था। कोकीन की हर एक खेप की डिलीवरी के बदले तुषार को 3 करोड़ रुपए मिलते थे।  


इस ड्रग्स सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल ? 

बता दें कि बसोया ने इस सिंडिकेट में कई और लोगों को जोड़ रखा है। इनमें इंग्लैंड में मौजूद जितेंद्र गिल भी है। जिसको बसोया ने भारत जाने के लिए कहा था। जिसके बाद गिल तुषार से मिलने के लिए यूके से दिल्ली गया। दिल्ली में हुई मुलाकात में तुषार ने जितेंद्र को पंचशील इलाके के एक होटल में रुकवाया था।जिसके बाद दोनों होटल से गाजियाबाद और हापुड़ ड्रग्स लेने पहुंचे। जिसकी सप्लाई मुंबई में होनी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मुंबई में संभावित ठिकाने पर छापेमारी की तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस शख्स की भी पहचान कर ली है। जो मुंबई में डिलीवरी लेने वाला था। 


कहां बरामद हुई थी 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 अक्टूबर को साउथ दिल्ली में रेड डालकर 500 किलोग्राम से अधिक की कोकीन बरामद की थी। इस ड्रग्स मामले का मुख्य आरोपी तुषार गोयल गिरफ्तार हुआ था। वहीं भाजपा ने दावा किया है कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस RTI सेल का चीफ है।
Advertisement
Advertisement