Kannauj में यूपी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ ! 1 के पैर लगी गोली 3 गिरफ्तार!
बीती रात कन्नौज जिले में यूपी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई । रात 2 बजे संदिग्धों की चेकिंग कर रही यूपी पुलिस को देख 3 बाइक सवार बदमाश भागने लगे । बदमाश भागते वक्त पुलिस पर फायरिंग करने लगे और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी । तीनों बदमाशों की गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें की हाल ही में बीते 3 सितंबर को कन्नौज ज़िले के 2 गांवो में हुई भीषण डकैती में ये बदमाश शामिल थे ।
तारीख 3 सितम्बर, रात 2 बजे का वक्त। यूपी के Kannauj ज़िले के ठठिया थाना क्षेत्र के 2 गांवो की भीषण डकैती ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया था। डकैतों के उत्पात ने दो गांवों के लोगों की नींद हराम कर डाली थी। लेकिन यूपी की योगी पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन की वजह से कुछ ही दिन में डकैतों को अपनी गिरफ्त में कर लिया। और मामले का पर्दाफाश कर डाला। डकैतों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई। जब पुलिस द्वारा संदिग्धों की तलाश में चेकिंग चलाई जा रही थी। डकैती डालने वाले तीनों बदमाश सलाखों के पीछे है। इनमें भागने की फिराक में एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी..जिसे इलाज़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे हम आपको। योगी पुलिस के एक्शन और इस डकैती की पूरी वारदात को बताएं। लेकिन उससे पहले आपको बता दे कि जब से लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं।और कन्नौज की लोकसभा सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जीते हैं। तभी से लूटपाट,चोरी,डकैती,रेप और हमले की वारदात लगातार बढ़ गई है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। कि क्या कन्नौज के गुंडे बदमाशों और चोरों का मन अखिलेश की शरण में बढ़ चुका है। अभी तो सिर्फ उत्तर प्रदेश में जिन-जिन लोकसभा सीटों पर सपा की जीत हुई है। वहां का ऐसा हाल है।अगर कहीं सपा की सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में बन जाती है। तो फिर एक बार फिर से पूरे यूपी में जंगल राज शुरू हो जाता है।अब उस घटना की कहानी आपको समझाते हैं।
2 गांवों में डकैतों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम !
बता दें। कि बीती रात कन्नौज ज़िले के ठेठिया थाना क्षेत्र में 3 बदमाशों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के कब्जे से जेवर और कैश बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार । रात 2 बजे खैरनगर रोड पर पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर कुछ संदिग्धों दिखाई दिए। और पुलिस को देख भागने की कोशिश की।और पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली मारी। गोली लगते ही बदमाश वहीं गिर गया। और उसके बाद मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान विवेक उर्फ पिंकू। कृष्णा और हंसू के रूप में हुई। जो हरदोई ज़िले के नानागंज झाला के निवासी हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी 13 हज़ार रुपए कैश और बाइक बरामद किया। पुलिस की मुताबिक ये सभी शातिर बदमाश हैं। इनके खिलाफ लूट, अपहरण, डकैती जैसे संगीन आरोप हैं।जानकारी के लिए बता दें। कि। तीनों ने 3 सितंबर की रात फतुआपुर और बस्ता गांव में डकैती की थी। इन सभी पर 25 हज़ार का ईनाम था। इस गिरोह के 2 आरोपी पहले ही जेल में है।
योगी पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। और जिस तरीके से कन्नौज में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ आने वाले समय में कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं।