कानपुर ACP मोहसीन खान पर छात्रा से यौन शोषण करने का आरोप, SIT कर रही मामले की जांच
एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर आईआईटी से पीएचडी कर रही एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया है। मामले पर SIT का गठन किया गया है। फिलहाल जांच चल रही है।
एक छात्रा। पहले शादी का झांसा और फिर रेप। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है जो पुलिसवालों के काम। उनकी गरिमा को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है। मामला है योगी के राज्य का। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के सीनियर अफसर और कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद मोहसीन खान पर IIT kanpur से Phd कर रही एक छात्रा का रेप करने का आरोप लगा है। ACP मोहसीन ने पहले तो छात्रा को शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। छात्रा ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करा दी है और यूपी पुलिस से इंसाफ करने की मांग की है।
रेप की हैरान कर देने वाली कहानी के सामने आने के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'एसीपी मोहसिन खान ने खुद को अनमैरीड बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाई और इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। जब मैंने ने शादी का दबाव बनाया तो अपने रुतबे का इस्तेमाल करके घुमाने लगा। इस बीच मुझे पता चला कि मोहसिन शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है।' जैसे ही इसका पता चला तब छात्रा ने इसकी शिकायत पहले अपने टिचर्स और बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की। IIT kanpur के मैनेजमेंट की दखल देने के बाद छात्रा का बयान दर्ज हुआ। और छानबीन शुरू हुई।
विवादों से घिरा रहा है मोहसीन का कैरियर!
इधर जांच शुरू हुई तो ACP साहब के काले कारनामों के लंबी चौड़ी लिस्ट सामने आई। मोहसिन कानपुर से पहले आहरा में तैनात थे। और यहां भी वो हमेशा ही विवादों में घिरे रहें। उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगे। सीओ ताज के सुरक्षा पद पर तैनात रहने के दौरान स्थानीय दुकानदारों से कमीशन लेने का आरोप था। विदेशी पर्यटकों को तय दुकानों से खरीदारी करा कर कमीशन वसुलते थे। एक बार जब दुकानदार से विवाद हुआ तब इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद इस पद से उन्हें हटा दिया गया। कानपुर में इस बड़े कांड से पहले उनपर कलक्टरगंज और क्राइम ब्रांच में सटोरियों और जुआरियों से मिलीभगत के आरोप लग चुके है। गिरफ्तार किये गए मातहत उनके खिलाफ खुलकर बोलते नहीं थे। थानेदारों पर दबाव बनाकर अपराधियों को छुड़ाने के आरोप भी लगे है।
कौन है ACP मोहम्मद मोहसीन खान?
मोहसीन लखनऊ से रहने वाले है। साल 2015 के PPS अधिकारी है। ACP Crime भी रह चुके है। साल 2024 के जुलाई में विभागीय अनुमति लेकर शहर के एक शिक्षण संस्थान से Cyber Crime, Investigation and Criminology विषय पर PhD शुरू की थी।
अब तक के जांच में सामने आया है कि आरोपी ACP पीड़िता से अपने CuG या निजी नंबर से बातचीत नहीं करते थे। उन्होंने एक गोपनीय नंबर भी लिया था। इतना ही नहीं छात्रा के मिलने जाने के दौरान अपने दोनों नंबर बाहर रख कर जाते थे। बता दें कि फिलहाल IPC की धारा 69 के तहत केस दर्ज किया गया है। ACP Traffic अर्चना के नेतृत्व में एक SIT का गठन हुआ है। जांच प्रभावित न हो इसलिए ACP मोहसीन खान को तत्काल पुलिस मुक्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
योगी के राज्य में जहां बेटी की इज्जत से बडी़ चीज कुछ नहीं वहां लोगों की रक्षा करने वाले ने ही इस बेटी के साथ दरिंदगी करने की दुर्रत की है। अब जिस तरह से इस मामले में जांच चल रही है उससे तो ये तय है कि मोहसीन को योगी आदित्यनाथ की पुलिस छोड़ेगी नहीं। खैर इस खबर पर आप क्या कहेंगे।