बेटी से छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखा दिया सबक
घटना बुधवार को मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित चौड़ी गली की है। जहां पर एक युवती के साथ रोहित नाम के एक युवक ने सारेरहा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।

लगता है ये जो अपराधी वो भूल जाते है कि वो योगी के यूपी में रह रहे है न कि अखिलेश की यूपी में। पिछले सात सालों में यूपी बदल चुका है क्योंकि अब इसकी कमान देश के सबसे कड़क और जाबाज नेता के हाथ में है। जिसने जब से सत्ता संभाली है तब से ही अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम शुरु कर दिया है। अब इस शख्स को ही देख लिजिए। जिस पैरों से चलकर ये बेटी को छेड़ने पहुंचा था अब उसी पैर पर चलने तो छोड़िए खड़े होने लायक भी नहीं बचा है। योगी की पुलिस ने इसे अच्छा पाठ पढ़ा भी दिया और सिखा भी दिया।
दरअसल पूरा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है। जहां वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ऐसा तगड़ा एक्शन लिया कि अब ये छेड़ना तो दूर किसी से बात करन से पहले भी 100 बार सोचेगा। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ये एक्शन लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवती के साथ सारे राह एक युवक छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। वीडियो में युवती आरोपी युवक के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागती हुई भी नजर आ रही है। घटना बुधवार को मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित चौड़ी गली की है। जहां पर एक युवती के साथ रोहित नाम के एक युवक ने सरेराह छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद आलाधिकारियों ने इसपर संज्ञान लिया। पहले पुलिस हरकत में आई और और दो घंटे के अंदर आरोपी युवक रोहित को गिरफ्तार किया। फिर तबियत से इसका इलाज कर दिया। देखिए इसे सड़क पर हीरोपंती करने वाला लड़कियों को छेड़ने वाला हिरोगिरी छांटने वाला रोहित अब ठीक से चल भी नहीं पा रहा।
मामले पर सीओ रुपाली राव ने बताया- सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा। जिसमें एक युवक युवती के साथ छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहा है। थाना नई मंडी पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी पुलिस का ये इलाज करने का तरीका कोई नया तो है नहीं। इससे पहले भी शोहदों का इलाज इसी तरीके से किया जाता रहा है। खुद कड़क मिजाज और सख्त फैसला लेने वाले योगी आदित्यानाथ ने एक बार दो बार नहीं बल्कि जनसभाओं से लेकर विधानसभा में भी बेटियों की सुरक्षा के लिए दहाड़ लगाते रहे है।
खैर ये कोई पहली बार नहीं जब पुलिस ने ऐसे सख्त कदम उठाकर अपराधी को मजा चखाया हो। ये योगी आदित्यनाथ की पुलिस है। जनता की सेवा उनका ध्यान रखना उनकी सुरक्षा करना इनकी प्राथमिकता है।