भारतीय सेना के नए अफ़सर लगाएंगे दुश्मनों की वाट, दौड़ेगा करंट !
देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी IMA में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 456 नए अफसर मिल गए हैं। मित्र देशों के भी 35 सैन्य अफसर पास आउट हुए। ऐतिहासिक चैटबुड बिल्डिंग में ड्रिल स्क्वायर पर हुई पासिंग आउट परेड की सलामी पड़ोसी देश नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली