दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफ़ोर्स की लिस्ट में भारत का नंबर जानकर हैरान रह जाएंगे !
भारतीय वायुसेना का दमख़म सबने वैसे तो हमेशा देखा ही है और तब ज़्यादा देखा है जब देश को वायु सेना की ज़रूरत पड़ी…आज के इस वीडियो में हम जानेंगे दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं के बारे में…

भारतीय सेना। दुनिया में सबसे शक्तिशाली। सबसे तेज़ और सबसे उन्नत सेनाओं में से एक है।तेज़ी से दुनिया के हर ताकतवर देश के मुक़ाबले आगे बढ़ती हुई भारतीय सेना की ताक़त का अंदाज़ा हाल ही में हुई घटनाओं के ज़रिए लगाया जा सकता है। भारतीय सेना के तीनों अंग थल सेना, वायु सेना और नौसेना सेना एडवांस टेक्नोलॉजी से लेकर अपनी अलग स्ट्रैटेजिक एलाइंस बनाने तक सबसे आगे हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना का दमख़म सबने वैसे तो हमेशा देखा ही है और तब ज़्यादा देखा है जब देश को वायु सेना की ज़रूरत पड़ी। आज के इस वीडियो में हम जानेंगे दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं के बारे में। आपको बता दें कि दुनिया की 10 सबसे ताकतवर वायु सेनाओं की रैंकिंग जारी हो गई है। Globalfirepower.com ने हाल ही एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और सैन्य विमानों समेत विमानों की लिस्ट के आधार पर दुनिया की सबसे ताकतवर वायु सेनाओं को रैंकिंग दी गई है। इस लिस्ट में किस-किस देश की वायु सेना का नाम शामिल है।और भारत का नंबर इस लिस्ट में क्या है ये जानेंगे।
पहले नंबर पर अमेरिका की एयर फोर्स ही बेजोड़ है।अमेरिकी वायुसेना को ही सबसे मज़बूत वायुसेना का तमग़ा हासिल है अमेरिकी वायुसेना के पास
• कुल विमान: 5737 हेलीकॉप्टर, 1854 फाइटर जेट, 3722 एयरक्राफ़्ट है
• सैन्य बजट: 800 अरब डॉलर (वैश्विक सैन्य खर्च का 40%)
• अमेरिकी वायु सेना में F-22 रैप्टर और F-35 जैसे एडवांस स्टील्थ फाइटर्स, B-2 बॉम्बर जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं।
• वहीं दूसरे नंबर पर रूस है।रूस के पास 4292 विमान हैं, जिसमें 809 फाइटर जेट, 1554 हेलीकॉप्टर और 610 सपेर्टिंग एयरक्राफ़्ट शामिल हैं।
• हालांकि रूस को यूक्रेन से जंग में भारी नुक़सान उठाना पड़ा। दोनों के बीच साल 2022 से जारी जंग में रूस के 220 विमान तबाह हो गए। लेकिन इसके Su-57 और Su-35 जैसे फाइटर जेट्स, और विशाल परिवहन विमान, इसे दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर वायु सेना बनाते हैं।
• तीसरे नंबर की बात करें तो अब नंबर चीन का आता है जिसने पिछले कुछ सालों में अपनी सैन्य स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है। वो अपनी वायु सेना के आधुनिकीकरण में भारी निवेश कर रहा है। 3,304 विमान शामिल हैं। J-20 स्टील्थ फाइटर और एडवांस ड्रोन सिस्टम चीन की बढ़ती सैन्य ताकत का प्रतीक हैं। चीन ने हाल ही में अपने बेड़े में 6th Gen के लड़ाकू जेट को शामिल किया है। जिसका कुछ समय पहले जब टेस्ट चीन की तरफ़ से किया गया तब दुनिया भर में हलचल बढ़ गई थी।
• वहीं अब चौथे नंबर पर भारतीय वायुसेना है जिसके आगे अच्छे अच्छों का टिक पाना मुश्किल है। भारतीय वायुसेना की ताक़त की बात करें तो वायु सेना के पास 2229 विमानों का बेड़ा है साथ ही 53 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सपेर्टिंग एयरक्राफ़्ट हैं। इसी के साथ दुनिया की चौथा सबसे ताकतवर भारतीय वायु सेना है। इसमें राफेल, सुखोई Su-30MKI, मिराज 2000 और तेजस जैसे उन्नत फाइटर जेट्स शामिल हैं।
• इसके बाद नंबर आता है दक्षिण कोरिया की वायु सेना का जिसमें कुल 1592 विमान इसकी वायु सेना को रिपब्लिक ऑफ कोरिया एयर फोर्स (ROKAF) कहा जाता है, जिसमें 40 F-35 लाइटनिंग II लड़ाकू विमान शामिल हैं।
इस लिस्ट में अगला नंबर जापान का है जिसके पास कुल 1443 विमान हैं। जापानी वायु सेना मुख्य रूप से मित्सुबिशी F-15 लड़ाकू विमानों का उपयोग करती है।F-35 और F-15 जैसे विमानों के अलावा जापान अपनी ख़ुद की तकनीक पर ज़्यादा विश्वास करता है।
———————————————————————————————
दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली वायु सेना में सातवें नंबर पर पाकिस्तानी वायु सेना है।जिसके पास 1,434 विमानों का एक शक्तिशाली सक्रिय बेड़ा है। इसमें जेएफ-17 और एफ-16 सहित आधुनिक लड़ाकू विमानों के साथ-साथ अच्छी संख्या में हेलीकॉप्टर शामिल है। पाकिस्तान की वायु सेना का मुख्य आधार JF-17 थंडर और F-16 फाइटर जेट्स हैं।
आठवें नंबर पर मिस्त्र की वायु सेना है जिसके पास 1080 विमान हैं।मिस्त्र की वायु सेना में राफ़ेल और मिराज भी शामिल है जो इसे अपने आप में ताक़तवर बनाती है और मिडल ईस्ट में सबसे मज़बूत मानी जाती है।
नौवें नंबर पर तुर्की का वायु सेना है जिसके पास 1069 से ज़्यादा विमान हैं।ये वायु सेना अपने शक्तिशाली F-16 लड़ाकू विमानों के बेड़े पर काफ़ी हद तक निर्भर है, जबकि वह अपने स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, काआन का विकास कर रही है।
इसके बाद सबसे आख़िर में नंबर आता है फ़्रांस की वायु सेना का जिसके पास कुल विमान 972 है।ये अपने अपने राफेल फाइटर्स और परमाणु क्षमताओं के लिए जानी जाती है।